India News (इंडिया न्यूज़), BaalVeer Off Air, दिल्ली: टीवी का चर्चित शो बालवीर एक बार फिर ऑफ एयर जाने वाला है। जिसपर एक्टर देव जोशी ने रिएक्ट करते हुए कई बातें कही है। एक्टर का कहना है कि शो को दिया गया समय सही नहीं था। इसलिए फैंस की संख्या में कमी आई थी।
बालवीर जाने वाला है ऑफ एयर
देव ने शो के बारें में बात करते हुए कहा, “बालवीर को तीसरे सीज़न में एक हफ्ते का समय दिया गया था। दर्शक पिछले दो सीज़न के दौरान सप्ताह के दिनों में शो देखने के आदी थे, इसलिए, जब यह बंद हुआ तो हमने शुरुआती कुछ हफ्तों में दर्शक काफी कम हो गए”
एक्टर ने आगे कहा, “इस वजह से दर्शक कहानी से जुड़ नहीं सके क्योंकि उन्होंने एक हफ्ते के दौरान शो नहीं देखा था। बालवीर एक ऐसा शो है जिसका लोगों ने आनंद लिया इसे हर रोज देखा जा रहा था। इसलिए मैं इस बात से सहमत हूं कि शो ने तीसरे सीजन में रेटिंग चार्ट पर ज्यादा स्कोर नहीं किया। यह अक्टूबर में खत्म हो रहा है, लेकिन हमने कुछ और एपिसोड के लिए शूटिंग की है, इसलिए इसकी काफी संभावना है कि यह वापस आएगा”
एक्टर देव जोशी ने कही ये बात
अभिनेता देव जोशी जिन्होंने बालवीर में 3 सीज़न तक मुख्य भूमिका निभाई है, उन्होंने कहा, “मैं इस शो को करने में आनंद लेता हूं। इसमें दर्शकों के लिए बहुत रोमांच, सामाजिक संदेश और मनोरंजन है। मुझे यकीन नहीं है कि मैं डेली सोप करना चाहूंगा। फिलहाल इस शो को करने से मै काफी खुश हूं”
क्या है बालवीर शो
वहीं बालवीर शो की बात करें तो यह एक सुपरहीरो बालवीर की कहानी, इस शो को इसके अदंर की दिलचस्प किरदार और बेहतरीन स्टोरी लाइन के साथ सुररहिट एक्शन से बाच्चों के साथ यह शो बड़ों का भी पसंदीदा है।
ये भी पढ़े: सब्जी मंडी में लहसुन बेचते नजर आए सुनील ग्रोवर, कपिल शर्मा ज्वाइन करने का लोगों ने दिया सजेशन