India News (इंडिया न्यूज़), Dipika chikhlia , दिल्ली: रामानंद सागर के रामायण को टीवी पर टेलीकास्ट हुए भले ही सालों बित गए हों, लेकिन आज भी इसके स्टार कास्ट को लोग भगवान की तरह ही पूजते हैं। ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला अयोध्या में। दरअसल, साल 1987 में टीवी सीरियल रामायण में माता सीता का रोल प्ले करने वाली दीपिका चिखलिया बिते दिनों 36 साल बाद पहली बार अयोध्या की पावन भूमि पर पहुंच राम लला के दर्शन करने के बाद मंदिर से फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है।अभिनेत्री द्वारा शेयर फोटोज में वे पूजा करतीं और पुजारी से प्रसाद ग्रहण करती नजर आ रही हैं।
फिल्म में भी आ चुकी हैं नजर
दीपिका ने राम लला के दर्शन कि फोटोज को कैप्शन में फोल्डेड हैंड के साथ लिखा- अयोध्या में मेरी पहली यात्रा। लिख इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर किया है। बता दें, अब तक का दीपिका के करियर में सबसे बड़ा हिट किरदार रामानंद सागर के शो में सीता का किरदार साबित हुआ है। इसके अलावा अभिनेत्री ने कई सारी फिल्मों में भी काम किया है और अभी भी वे फिल्म इंडस्ट्री के साथ जुड़ी हुई हैं। इसके अलावा अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया को आज भी दर्शक राम और सीता के रूप में मानते हैं।
दीपिका की बेटी की तरह रीति-रिवाज से हुई विदाई
आपको बता दें इसे पहले एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें कुछ लोग दीपिका को रीति-रिवाज से विदाई करते नजर आ रहें हैं। वहीं एक महिला उनकी विदाई के लिए उनकी गोद भर रही है। फिर उन्हें पानी पिला रही थी। वहीं एक दुसरे वीडियो में अभिनेत्री बता रही थी की मिथिला की रीति के अनुसार वहां की बेटियां सुखे मुंह विदा नहीं होती। इसलिए दीपिका की भी मिथिला में कुछ ऐसी ही खातिरदारी की गई थी।
यह भी पढ़ें: पिता बनाना चाहते थे क्लर्क, फिर रातोंरात यूं चमक संगीत के दुनिया में किस्मत