India News (इंडिया न्यूज़), Twinkle Khanna Supports Deepika Padukone: बॉलीवुड के पावर पैक्ड कपल दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) हाल ही में करण जौहर (Karan Johar) के चैट शो ‘कॉफी विद करण 8’ (Koffee With Karan 8) में नजर आए थे। इस शो में आने के बाद एक्ट्रेस को भारी ट्रोलिंग का समाना करना पड़ा। दरअसल, बातचीत के दौरान दीपिका ने ये स्वीकारा था कि वो शुरुआत में रणवीर सिंह के साथ सीरियस नहीं थी और वो कैजुअल डेटिंग भी कर रही थीं। दीपिका के इस स्टेटमेंट ने तहलचा मचा दिया था। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल किया जा रहा था। अब एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) दीपिका के सपोर्ट में सामने आई हैं।
दीपिका पादुकोण के सपोर्ट में आई ट्विंकल खन्ना
आपको बता दें कि एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ‘कैजुअल डेटिंग’ वाले कमेंट पर दीपिका पादुकोण के सपोर्ट हैं। ट्विंकल ने अपने कॉलम में लिखा, “हम एक ऐसे देश में रहते हैं, जहां किसी कुत्ते या पेड़ से शादी मान ली जाती है, लेकिन आप सेम जेंडर के इंसान से शादी करना नहीं कर सकते। मुझे याद है एक बार मेरी बिल्डिंग की एक आंटी ने मुझे एक लड़की के बारे में बताया, जिसके पिता उसकी शादी एक कुत्ते से करवाया था।”
ट्विंकल खन्ना ने आगे कहा, “पहले तो मुझे उनकी बातों पर भरोसा नहीं हुआ। फिर उन्होंने मुझे न्यूज पढ़ाई, जिसमें लिखा था कि झारखंड में एक लड़की ने शेरू नाम के आवारा कुत्ते से शादी की। आंटी ने कहा कि लड़की मांगलिक थी और ऐसा करने से लड़की का सारा दोष कुत्ते पर चला जाएगा।”
ट्विंकल ने दीपिका के फैसला को सही बताया
ट्विंकल ने आगे ये भी लिखा, “अगर आप एक सोफा खरीदने निकले हैं, तो क्या आप दुकान पर जाकर ये पता नहीं लगाएंगे कि कौन सा सोफा आरामदायक और अच्छा है? लेकिन जब बात उस व्यक्ति की आती है, तो आपसे विकल्पों को देखे बिना सिर्फ एक को चुनने की उम्मीद की जाती है। मुझे लगता है कि दीपिका का फैसला बहुत सही है। ऐसा करने से बहुत सारी महिलाएं कुत्ते और मेंढकों से शादी करने से बचा सकती हैं।”
Read Also:
- मुंबई लौटे Virat Kohli और Anushka Sharma, कपल का रूड व्यवहार देख लोगों ने किया ट्रोल (indianews.in)
- Koffee With Karan 8: शो में Sidharth Malhotra ने किए खुलासे, Kiara Advani के रखे ये तीन नाम (indianews.in)
- Taylor Swift के कॉन्सर्ट से पहले फैन की अचानक हुई मौत, चौकाने वाली वजह आई सामने (indianews.in)