इंडिया न्यूज़,दिल्ली (Kanga uorfi twitter war kanga uorfi twitter war):सिद्धार्थ आनंद निर्देशित रिपब्लिक डे से एक दिन पहले 25 जनवरी को रिलीज हुई शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की पठान फिल्म इन दिनों सुर्खियों में हैं। चाहे बॉक्स ऑफिस हो या सोशल मीडिया या रिकॉर्ड तोड़ने के साथ-साथ, ट्विटर पर ट्रेंड करना हो।इस बीच ट्विटर पर एक फिर से पठान ट्रेंड कर रहा है दरअसल, बॉलीवुड प्रोड्यूसर प्रिया गुप्ता ने हाल ही मे ट्विटर पर एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें पठान फिल्म के ‘झूमे जो पठान’ गाने पर शाहरुख फैंन फोन की लाइट ऑन कर नाचते दिख रहे है।इस वीडियो के साथ ही प्रिया ने लिखा “यह बात साबित हो गई है कि शाहरुख को हिंदू और मुस्लिम दोनों बेहद प्यार करते हैं, बायकॉट गैंग फिल्म को कोई नुकसान नहीं पहुंचा पाई।”

प्रिया गुप्ता के इस ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए कंगना ने लिखा, “बहुत अच्छा विश्लेषण इस देश में सिर्फ और सिर्फ खान को ही प्यार किया है।इसलिए भारत पर नफरत और फासीवाद का आरोप लगाना बहुत गलत है। दुनिया में भारत जैसा कोई देश नहीं।”

जिसके बाद सोशल मीडिया सेंसेशन ऊर्फी जावेद ने कंगना के ट्वीट को रीट्वीट कर पलटवार करते हुए लिखा, “हे भगवान, क्या बंटवारा. हिंदू एक्टर्स मुस्लिम एक्टर्स, कला को धर्म के नाम पर नहीं बांटा जाता..यहां सिर्फ एक्टर्स हैं।”

ऊर्फी के ट्वीट को कंगना रीट्वीट कर लिखा, “हां मेरी प्यारी उर्फी, यह एक आदर्श दुनिया होगी, लेकिन यह तब तक मुमकिन नहीं है जब तक हमारे पास समान नागरिक संहिता नहीं है’। कंगना यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने कहा- ‘चलिए प्रधानमंत्री मोदी से साल 2024 के मेनिफेस्टो में हम सभी सामान नागरिकता संहिता की मांग करें. क्या हम कर सकते हैं।” हालांकि कांगना के इस रीट्वीट का उर्फी ने कोई जवाब नहीं दिया है।

Also Read:ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले ऋषिकेश पहुंचे विरुष्का