मनोरंजन

Tyler Christopher: हॉलीवुड अभिनेता टायलर क्रिस्टोफर का हुआ निधन, 50 की उम्र में ली अंतिम सांस

India News (इंडिया न्यूज),Tyler Christopher: हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आ रही है। जहां टीवी और फिल्मों के चर्चित अभिनेता टायलर क्रिस्टोफर का निधन हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, कार्डियक अरेस्ट की वजह से क्रिस्टोफर का निधन हुआ है। टायलर क्रिस्टोफर के केवल 50 साल की उम्र में ही दुनिया छो़डने के खबर से उनके प्रशंसकों बेहद निराशा है। बता दें कि, अभिनेता अपने शो ‘जनरल हॉस्पिटल’ और ‘डेज ऑफ अवर लाइव्स’ के लिए दर्शकों के बीच मशहूर थे।

मौरिस बेनार्ड ने जताया दुख

टायलर क्रिस्टोफर के निधन की खबर आने के बाद उनके को-स्टार मौरिस बेनार्ड ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘अत्यंत दुख के साथ है कि हम टायलर क्रिस्टोफर के निधन की खबर साझा कर रहे हैं। टायलर का आज सुबह उनके सैन डिएगो अपार्टमेंट में कार्डियक अरेस्ट के बाद निधन हो गया। टायलर सच में एक प्रतिभाशाली व्यक्ति थे, जिन्होंने अपने हर सीन में स्क्रीन पर धूम मचा दी थी। हम अपने प्रिय मित्र को खोने से बहुत दुखी हैं और उनके बच्चों और उनके पिता के लिए प्रार्थना करते हैं।’

जानिए क्यों थे क्रिस्टोफर खास

इसके साथ ही बता दें कि, टायलर क्रिस्टोफर के निधन से पूरा हॉलीवुड इंडस्ट्री में दुख का माहौल है। वहीं अभिनेता के दोस्त और उनके सह-कलाकार सभी उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना कर रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि, टायलर क्रिस्टोफर के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता ने साल 1996 से 2016 निकोलस कैसाडाइन की भूमिका निभाई और फिर मेडिकल सोप ओपेरा, ‘जनरल हॉस्पिटल’ में कॉनर बिशप (2004 से 2005) के रूप में दिखाई दिए थे। बता दें कि, अभिनेता क्रिस्टोफर ‘डेज ऑफ अवर लाइव्स’ में अपने किरदार स्टीफन डिमेरा के लिए भी लोकप्रिय हैं।

ये भी पढ़े

Shubham Pathak

शुभम पाठक लगभग दो वर्ष से पत्रिकारिता जगत में है। वर्तमान में इंडिया न्यूज नेशनल डेस्क पर कार्यरत है। वहीं इससे पूर्व में STV Haryana, TV100, NEWS India Express और Globegust में काम कर चुके हैं। संपर्क का स्रोत:- sirshubham84@gmail.com

Recent Posts