India News ( इंडिया न्यूज़ ) Udit Narayan Birthday : हिंदी फिल्म सिनेमा के दिग्गज गायक उदित नारायण आज अपना 68वां जन्मदिन मना रहे है। उनका जन्म 1 दिसंबर 1955 को बिहार के सुपौल जिले में हुआ था। 90 के दशक के सबसे मशहूर सिंगर्स में से एक उदित नारायण बॉलीवुड के सैंकड़ों गानों को अपनी आवाज दे चुके हैं। उन्होंने हिंदी के साथ ही तमिल, मलयालम, कन्नड़, बंगाली और भोजपुरी भाषा में भी कई गाने गाए हैं। उदित को अपनी सुरीली आवाज के लिए चार बार राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है। तो चलिए इस खास मौके पर जानते हैं सिंगर से जुड़ी कुछ खास बातें।

सबसे पहले गया था यह गाना

बॉलीवुड में उदित की किस्मत फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ के गाने ‘पापा कहते हैं’ से बदली। यह गाना लोगों को इतना पसंद आया कि उदित नारायण रातोंरात स्टार बन गए।

सिंगर की नेटवर्क

नारायण काठमांडू के रेड‍ियो स्टेशन में 100 रुपए की नौकरी की थी। उदित का 100 रुपए में गुजारा नहीं चलता था। जिसके चलते उन्होंने होटल में गाने गाए, रात को पढ़ाई करते थे। म्यूजिकल स्कॉलरशिप पाने के बाद वो मुंबई आए। लेकिन खबरों की मानें तो आज उदित नारायण की नेट वर्थ $20 मिलियन यानी 150 करोड़ रुपए है। उन्होंने अपनी ज्यादातर संपत्ति अनगिनत फिल्मों और एल्बमों में गाकर अर्जित की।

ये भी पढ़ें –

Koffee With Karan 8: करण जौहर ने काजोल से फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ को लेकर की चर्चा, एक्ट्रेस ने कही ये बड़ी बात

Malvika Raaj Wedding: मालविका राज ने बॉयफ्रेंड प्रणव बग्गा संग लिए सात फेरे, गोवा में हुई शादी की तस्वीरें आई सामने