HUMA QURESHI LAKME FASHION WEEK

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी हाल ही में लैक्मे फैशन वीक में शिरकत करने के लिए पहुंचीं। इस दौरान हुमा कुरैशा का बिंदास लुक खूब सुर्खियों में आ गया है। हुमा कुरैशी ने इस लुक की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। एक्ट्रेस की ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं।

HUMA QURESHI WITH BROTHER IN LAKME FASHION WEEK

आगे की स्लाइड्स में देखिए लैक्मे फैशन वीक में हुमा कुरैशी का लुक। हुमा ने दौरान पर्पल और पीले रंग का पन पीस शॉर्ट कोट लुक ड्रेस पहना था। इस ड्रेस में बैलून स्लिव्स काफी अट्रैक्टिव दिखाई दे रही थीं।

Also Read:  RRR Box Office Collection Day 1 साल 2022 की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनीं RRR

नियोन बूट्स हो रहे हैं हाइलाइट
इसके साथ ही अपने इस लुक को पूरा करने के लिए एक्ट्रेस ने नियोन बूट्स और लंबा का हैंड बैग कैरी किया था। हुमा ने अपने इस लुक को और ज्यादा बिंदास बनाने के लिए बालों को कस कर पोनी में बांधा हुआ था।

ACTRESS HUMA QURESHI LAKME FASHION WEEK

Read More: Meena Kumari Biopic बॉलीवुड की ये हसीना लीड रोल में आएंगी नजर!

तमाम सेलेब्स को हुमा कुरैशी का ये लुक खूब पसंद आ रहा है और वो कमेंट में उनकी खूब तारीफें कर रहे हैं। वहीं कुछ नेटिजंस हुमा के इस लुक की आलोचना कर रहे हैं।

HUMA QURESHI BOLD PICS

Also Read: जल्द ही Naagin 6 में आने वाला है नया ट्विस्ट, इस एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा

एक यूजर्स ने तो हुमा के लुक को उर्फी जावेद से कंपेयर करते हुए लिखा, “तुम्हें उर्फी जावेद से दूर रहना चाहिए।” हुमा ने इस दौरान अभिनेता साकिब सलीम के साथ भी तस्वीरें क्लिक कराईं।

Also Read: : Bhojpuri Actress Sushma Adhikari Hot Bikini Photoshoot एक्ट्रेस ने स्विमिंग पूल में दिखाई हॉट अदाएं