India News (इंडिया न्यूज़), Joe Biden Love Story दिल्ली:अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन 30 जनवरी 2021 को अमेरिका के 47वे राष्ट्रपति बने थे। और उनकी पत्नी डॉक्टर जिल बाइडेन भी अमेरिका की फर्स्ट लेडी। इस कपल के यहां तक का पहुंचने का सफर काफी इंस्पायरिंग है। दोनों की शादी को 46 साल हो गए हैं। लेकिन अब भी इन दोनों के बीच की केमिस्ट्री काफी मजबूत है। इस कपल को आज भी लव बर्ड्स के लिए काफी इंस्पायरिंग माना जाता है। जो बिडेन और जिल बाइडेन की लव स्टोरी काफी चर्चित है। जो बिडेन और जिल बाइडेन की शादी 1977 में हुई थी।

पांच बार किया था शादी के लिए प्रपोज

एक इंटरव्यू में जो बिडेन ने खुलासा किया था कि उन्होंने जिल बिडेन को पांच बार प्रपोज किया था। हॉलीवुड के एक शो में बिडेन ने अपने लव स्टोरी के बारे में खुलकर बात की थी। दरअसल इंटरव्यू में उनसे पूछा गया था कि क्या उन्होंने जिल बाइडेन से पांच बार अपने प्यार का इजहार किया था। इस पर उन्होंने कहा “जब मैं पहली बार उनके साथ बाहर गया तो मुझे पता था कि यही वह महिला है मैंने उन्हें वास्तव में पांच बार प्रपोज किया”। साथ ही उन्होंने बताया की उन्हें अपने जीवन में केवल दो बार प्यार हुआ है। और दोनों बार उन्हें तुरंत पता चल गया था।

बेटों ने शादी के लिए प्रोत्साहित किया था- बाइडेन

बता दे कि जो बिडेन ने पहली शादी नीलिया से की थी। और उनके तीन बच्चे थे, दो बेटे और एक बेटी लेकिन साल 1972 में जो बिडेन की पहली पत्नी और बेटी की एक कर एक्सीडेंट में मृत्यु हो गई थी। इसके बाद जो बाइडेन ने अपने बेटों को सिंगल पैरंट के रूप में पाला था। जो वाइडेर ने बताया कि उनके बेटे ही थे जिन्होंने उन्हें जिल को प्रपोज करने के लिए कहा था। उन्होंने कहा “मेरे बेटे छोटे ने अंदर आकर कहा, हम बात कर रहे थे और हमें लगता है कि आपको जिल से शादी करनी चाहिए।”

कैसे हुई बिडेन और जिल की पहली मुलाकात ?

जो बिडेन और जिल जैकब्स की मुलाकात जो बाइडेन के भाई ने करवाई थी। और यह मुलाकात दोस्ती में बदल गई और एक दूसरे के साथ काफी अच्छा महसूस करने लगे बता दे कि उस वक्त जिल भी पहले से शादीशुदा थी। लेकिन उनकी शादी किसी कारण से टूट गई थी।

100% श्यौर होने के बाद जिल ने किया था हां

इंटरव्यू के दौरान जो बिडेन ने बताया की जिल ने उन्हें चार बार शादी के लिए मना किया था। लेकिन पांचवीं बार जब उन्होने कहा की आखिरी अल्टीमेटम है। तो उन्होंने बिडेन को हां कहा था। इस फैसले पर जिल ने बताया “असल में मैं बिडेन को पहली ही नजर में पसंद करने लगी थी। लेकिन मुझे इस शादी को सफल बनाना था। उनके दो बेटों ने पहले ही अपनी मां को खो दिया था। और मैं नहीं चाहती कि वह दूसरी मां को भी को दे, इसीलिए जब मैं 100% श्यौर हो गई कि मैं एक बेहतर मां बन सकती हूं, तब मैंने शादी के लिए हां कहा था”

बिडेन और जिल जैक्बस की शादी

जो बिडेन ने अपनी पत्नी की मौत के 5 साल बाद 17 जून 1977 में जिल से न्यूयॉर्क में शादी की थी। इस शादी में उनके परिवार के खास लोग और उनके दोनों बेटे शामिल थे। शादी के 4 साल बाद उनकी बेटी एश्ले का जन्म हुआ। लेकिन 2015 में उनके बेटे की ब्रेन कैंसर से 46 की उम्र में मौत हो गई थी। जिस दुःख की वजह से 2016 में बाइडेन ने राष्ट्रपति चुनाव ना लड़ने का फैसला किया था।

 

ये भी पढ़े-