India News (इंडिया न्यूज़), Uorfi Javed and Raj Kundra: बॉलीवुड दिग्गज एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम के जरिए वापसी करने वाले राज को लेकर चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है। इतना ही सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर उर्फी जावेद के साथ राज की हल्की-फुल्की नोंक-झोक भी फैंस को देखने को मिली है। लेकिन अब कुछ ऐसा हो गया है, जिसे देखकर आपको भी यकीन नहीं होगा। दरअसल, उर्फी जावेद (Uorfi Javed) और राज कुंद्रा का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें लंबे समय बाद राज अपना फेस मास्क उतारते हुए दिखाई दे रहें हैं।
उर्फी के सामने राज ने उतारा फेस मास्क
आपको बता दें कि एडल्ट फिल्म कंट्रोवर्सी को लेकर राज कुंद्रा काफी विवादों में रहे। शिल्पा शेट्टी के हसबैंड को जेल की हवा भी खानी पड़ी थी। जेल से रिहा होने के बाद राज कुंद्रा ने सबके सामने अपना चेहरा छुपाया रखा, जिसके लिए राज ने फेस मास्क का सहारा लिया।
राज कुंद्रा को जहां भी स्पॉट किया जाता, वहां वो मास्क में नजर आते और इस वजह से उनकी छवि मास्क मैन की बन गई। अब राज ने इस छवि को तोड़ दिया है। दरअसल, उर्फी जावेद ने शुक्रवार, 13 अक्टूबर को अपने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में राज और उर्फी दोनों फेस मास्क लगाए हुए नजर आ रहें हैं। लेकिन थोड़ी देर बाद राज उर्फी के सामने अपना मास्क उतार देते हैं। ऐसे में सालों बाद राज कुंद्रा का इस तरह से मास्क हटाना अब चर्चा का विषय बन गया है।
क्या उर्फी और राज ला रहें कुछ खास
इस वीडियो को शेयर करने के साथ उर्फी जावेद ने कैप्शन भी दिया है, उन्होंने लिखा, “ये तो सिर्फ ट्रेलर है।” इसके बाद से फैंस राज कुंद्रा और उर्फी जावेद आने वाले समय में किसी लेटेस्ट प्रोजेक्ट में नजर आ सकते हैं। हालांकि, अभी कुछ दिन पहले उर्फी ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए राज को खूब खरी-खोटी सुनाई थीं, जिसकी वजह राज का उर्फी के ड्रेसिंग सेंस पर कमेंट करना था।