India News (इंडिया न्यूज़), Uorfi Javed Distributes 500 Rps Notes, दिल्ली: सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद (Uorfi Javed) अपने फैशन सेंस को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। बता दें कि वो अक्सर ऐसी चीजों से कपड़े बनाकर पहन लेती हैं, जिससे लोग हैरान रह जाते हैं। एक बार फिर उर्फी जावेद चर्चा में आ गई हैं, लेकिन अपने अजीबो-गरीब ड्रेस की वजह से नहीं बल्कि सड़क पर नोट बांटने को लेकर। इस दौरान का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

गरीब बच्चों को बांटे 500-500 रुपये के नोट

इस वीडियो में उर्फी जावेद कलरफुल टू-पीस में नजर आ रही हैं। बांद्रा के एक रेस्टोरेंट में बहन के साथ डिनर करने के बाद उर्फी जावेद अपनी कार की तरफ बढ़ती हैं। वो कार में बैठने से पहले गरीब बच्चों 500-500 के नोट बांटने लगती हैं। तभी एक लड़का 500 का नोट लेने के लिए दोबारा उर्फी के पास जाता है, तो एक्ट्रेस कहती हैं, “अभी मैंने इसे पैसे दिए कितना कमीना है ये।”

कपड़ों की वजह से रेस्टोरेंट में नहीं मिली थी एंट्री

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले उर्फी जावेद को मुंबई एक रेस्टोरेंट में कपड़ों की वजह से एंट्री नहीं दी गई थी, जिससे वो बुरी तरह भड़क गई थी। इसके बाद उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए रेस्टोरेंट के स्टाफ पर जमकर भड़ास निकाली थी।

उन्होंने इस पोस्ट में लिखा था, “मुंबई क्या ये सच में 21वीं सदी है? आज मुझे एक रेस्टोरेंट में एंटर करने से मना कर दिया गया। अगर आप मेरे फैशन चॉइस को पंसद नहीं करते हैं, तो ठीक है, लेकिन इसकी वजह से मेरे साथ ऐसा व्यहार करना, ठीक नहीं है और अगर आप ऐसा करते हैं, तो स्वीकार कीजिए। झूठे बहाने मत बनाइए।”