India News (इंडिया न्यूज़), Ram Charan Upasana Daughter Klin Kaaraदिल्ली: साउथ की सुपरस्टार रामचरण और उनकी पत्नी उपासना इन दोनों अपनी माता-पिता होने की अनुभव को जी रहे हैं। बता दें कि इस साल जून के महीने में उनके घर में नन्ही सी परी का जन्म हुआ है। जिसका नाम उन्होंने क्लिन कारा कोनिडेला रखा है। वही बता दे की हाल ही में उपासना ने अपनी लाडली के साथ वरलक्ष्मी व्रत सेलिब्रेट करते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है।

उपासना और रामचरण की बेटी ने मनाया अपना पहला वरलक्ष्मी व्रत

बता दे की कुछ समय पहले उपासना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बेटी के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है। जिसमें वह अपनी बेटी को गोद में लिए पूजा कर रही है। इस दौरान उपासना ने मेहरून लाल रंग का सलवार सूट पहना हुआ है। तो वही उनकी दो महीने की बेटी ने सफेद रंग का लहंगा चोली डाला हुआ है। हालांकि तस्वीर में उपासना की बेटी का चेहरा नहीं दिख रहा।

Ram Charan Upasana Daughter Klin Kaara

उपासना ले लिखा प्यार भरा कैप्शन

इसके साथ ही बता दे कि इस खूबसूरत सी तस्वीर पर उपासना ने एक प्यार भरा कैप्शन भी लिखा, “मैं इससे ज्यादा और कुछ नहीं मांग सकती। मेरी क्लिन कारा के साथ मेरा पहला वरलक्ष्मी व्रतम।” पोस्ट शेयर करने के बाद उपासना की इस तस्वीर पर कमेंट्स की बाढ़ भी आ गई। जिसमें फैंस ने उनकी लाडली की काफी तारीफ की और प्यार लौटाया।

2012 में रचाई थी शादी

बता दे की 2012 में रामचरण और उनकी कॉलेज की गर्लफ्रेंड उपासना ने शादी रचाई थी। वही शादी के 11 साल बाद उनके घर पर नहीं परी का जन्म हुआ है। दोनों ही सोशल मीडिया पर अपनी प्यारी बच्ची की तस्वीर फैंस के साथ शेयर करते ही रहते हैं।

 

ये भी पढ़े: