India News (इंडिया न्यूज़), RRKPK, दिल्ली: अपने जमाने में बेहतरीन कलाकारों में से एक धर्मेंद्र और शबाना आज़मी ने खूब नाम कमाया है। दोनों ही अपनी उम्र में परफॉर्मेंस देकर दर्शकों के बीच अपना एक अलग नाम बना चुके हैं। लंबे वक्त से धर्मेंद्र और शबाना फिल्मों से दूर हो चुके थे, लेकिन जब शुक्रवार 28 जुलाई को रॉकी और रानी की प्रेम कहानी रिलीज हुई तो फैंस को उनके अभिनय को भी चखने का मौका मिला, वहीं फिल्म के रिलीज होने के बाद फिल्म की कहानी चर्चा में आने लगी है। जहां धर्मेंद्र और शबाना के बीच फिल्माए गए किसिंग सीन पर विवाद हो रहा है।

किसिंग सीन से हुआ बवाल

फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी इन दिनों सुर्खियां बटोर रही है। इस फिल्म के अंदर वह सब कुछ है। जो एक दर्शक देखना चाहता है। इस फिल्म को देखने वालों को पुरानी फिल्मों का रोमांस भी देखने को मिलेगा, हालांकि धर्मेंद्र और शबाना की किसिंग सीन को देखने के बाद लोगों को यह थोड़ा खटकने लगा है। फिल्म के अंदर इनके किसिंग सीन को सरप्राइज एलिमेंट की तरह रखा गया था। जिसे देखने के बाद फैंस का चौंकना लाजमी था। वहीं फिल्म की रिलीज के बाद इन दोनों का इंटिमेट सीन चर्चा में आ चुका है। वही बता दे कि खुद धर्मेंद्र में सीन के ट्वीट पर रिएक्शन भी दिया है।

फैंस को नहीं पसंद आया सीन

फिल्म के अंदर मौजूद धर्मेंद्र शबाना का किसिंग सीन फैंस को काफी खटका है। कई यूजर्स ने इसकी आलोचना भी की है और कमेंट करते हुए अपना रिएक्शन के सामने रखा है। एक ने लिखा “धर्मेंद्र और शबाना जी का लिप लॉक कुछ ऐसा था जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी और मैं हैरान था” वही एक और यूजर का रिएक्शन सामने आया जिसमें उन्होंने फिल्म को टेग करते हुए लिखा ”#RRKPKReview देखा। बेकार। फिल्म #ShabanaAzmi, #Dharmendra के जरिये एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को सपोर्ट करती है। ये किस तरह की फैमिली फिल्म है, जहां #AliaBhatt और #RanveerSingh हर पांच मिनट में किस करते हैं। अपने रिस्क पर फिल्म देखें। जया बच्चन की परफॉर्मेंस अच्छी है।”

फ्रांस के रिएक्शन पर धर्मेंद्र दिया जवाब

वहीं किसिंग सीन पर बवाल होने के बाद एक्टर्स के लिप लॉक सीन पर धर्मेंद्र ने ट्विटर यूजर को अपना जवाब भी दिया है। उन्होंने लिखा ”दोस्तों, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी…फिल्म को जरूर देखें…और बताएं…आपका धर्म अपने किरदार में कितना सफल रहा…इस उम्र में…।”

कितना रहा फिल्म का कलेक्शन

फिल्म के ओपन कलेक्शन की बात करें तो आलिया और रणबीर की जोड़ी ने 11.50 करोड़ की ओपनिंग की है। गली बॉय के बाद इन दोनों की जोड़ी दर्शकों के सामने दोबारा बनाई गई है।

 

ये भी पढ़े: उर्फी ने पहनी पेड़ पौधों वाली ड्रेस, ट्रोलर्स ने बनाया निशाना