इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai) :
उर्फी जावेद इनदिनों इंटरनेट की दुनिया में छाई हुई है। बता दें कि अदाकारा अपने फैशन सेंस फैंस को हमेशा अट्रैक्ट कर लेती हैं। लेकिन कई बा अपने अतरंगी स्टाइल को लेकर उर्फी ट्रोल भी होती हैं, लेकिन बता दें कि उर्फी इसकी परवाह नहीं करतीं और नए-नए आउटफिट में अपने फैंस को एंटरटेन करती है। बता दें कि इस बार भी उर्फी जावेद का सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। दरअसल उर्फी के इस एक्सपेरिमेंटल फैशन च्वाइस को देखकर बड़े डिजाइनर भी दंग रह गए हैं।
उर्फी जावेद का लेटेस्ट वीडियो वायरल हुआ
बता दें कि उर्फी जावेद बुधवार को, गैलेक्सी से इंस्पायर एक अट्रैक्टिव आउटफिट में दिखाई दीं। इसका एक वीडियो सामने आया है, जो अब वायरल हो गया है। बॉलीवुड पैपराजी विरल भयानी ने इस वीडियो को शेयर किया। पोस्ट किए गए इस वीडियो में, उर्फी शिमरी सी-थ्रू ड्रेस में आकर्षक पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं।
ऐसा है उर्फी का लुक
बता दें कि उर्फी जावेद को बॉडी-हगिंग ड्रेस पहने देखा गया। इस ड्रेस में उनकी ब्रेस्ट से कमर तक एक सी-थ्रू एलीमेंट था। इसमें उनका बोल्ड लुक देखने को मिला। इस बोल्ड ड्रेस को कैरी करते हुए वह कॉन्फिडेंट दिखीं और उन्होंने इसे आसानी से कैरी किया. वह वीडियो में पैपराजी को बताते हुए भी नजर आ रही हैं कि उनका यह आउटफिट गैलेक्सी यानि आकाशगंगा से इंस्पायर है और उन्होंने सिर पर चांद-सितारे लगा रखे हैं।
यूजर्स ने किया उर्फी को ट्रोल
वैसे उर्फी जावेद का आउटफिट नेटिजन्स को पसंद नहीं आया और उन्होंने अदाकारा को ट्रोल कर दिया। बता दें कि एक यूजर ने लिखा, ‘शिमरी की बजाय, वह इस ड्रेस में शेमलेस दिख रही थीं।’ कई लोगों ने उनके आउटफिट के स्किन कलर वाले हिस्से लेकर आलोचना की। एक यूजर ने लिखा, ‘इसको गैलेक्सी में ही भेज देना चाहिए।’ हालांकि कई यूजर ने उर्फी के फैशन सेंस की तारीफें भी की। वैसे यह पहली बार नहीं है, जब उर्फी जावेद अपने इनोवेटिव ड्रेसिंग स्टाइल के साथ आई हैं।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : सलमान खान का लेटेस्ट वीडियो में नजर आया फुल स्वैग, फैन्स बोले- ‘भाई की बात ही अलग है’
ये भी पढ़े : मिर्जापुर सीजन 3 के सेट से लीक हुआ वीडियो, गुड्डू भैया का दिखा दमदार अंदाज
ये भी पढ़े : उर्फी जावेद ने इस बार पहनी पत्थरों से बनी ड्रेस, सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल
ये भी पढ़े : आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्डा’ हुई ऑनलाइन लीक, फिल्म की कमाई पर पड़ेगा असर