इंडिया न्यूज़, Bollywood News, (Mumbai) :

उर्फी जावेद अपने अतरंगी फैशन के चलते सुर्खियों में रहती हैं। बता दें कि अदाकारा का अलग फैशन स्टाइल सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। हालांकि कई बार उर्फी अपने फैशन स्टाइल को लेकर ट्रोल भी हो जाती है। लेकिन इस बार उर्फी इस बार अपने कपड़ों की वजह से नहीं बल्कि एक शख्स की वजह से चर्चा में है। दरअसल उर्फी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर कर बताया था कि एक शख्स उन्हें काफी लंबे समय से परेशान कर रहा है। बता दें कि अब इस मामले में एक ताजा जानकारी सामने आ रही है।

Urfi Javed

उर्फी जावेद ने मुंबई पुलिस को किया धन्यवाद

urfi javed post

बिग बॉस ओटीटी की एक्स कंटेस्टेंट और सोशल मीडिया सेंसेशन ने बीते दिनों पंजाबी इंडस्ट्री के एक शख्स पर मोलेस्टेशन का आरोप लगाया था। साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया था कि शिकायत दर्ज करवाने के बाद भी मुंबई पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया है। हालांकि अब उर्फी ने अपने सोशल मीडिया स्टोरी पर एक स्टोरी शेयर करते हुए मुंबई पुलिस को धन्यवाद किया है।

ओबेद अफरीदी ने सभी अरोपों को किया खारिज

बता दें कि उर्फी को मोलेस्ट करने वाले इस शख्स का नाम ओबेद अफरीदी है और वह पंजाब इंडस्ट्री में कास्टिंग डायरेक्टर का काम करता था। बता दें कि उर्फी के आरोप लगाने के बाद एक इंटरव्यू में ओबेद ने एक्ट्रेस के सारे आरोपों को खारिज करते हुए कहा, मैं उर्फी के साथ बहस में नहीं पड़ना चाहता क्योंकि उनके पास दिमाग ही नहीं है। मैंने उनके साथ काम किया हुआ है और हमारे बीच पैसों को लेकर टेंशन चल रही थी।

बता दें कि बीते दिनों एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर फैंस के साथ अपना दु:ख साझा किया था। आपको बता दें कि उर्फी जावेद सोशल मीडिया सेंसेशन होने के साथ-साथ टीवी स्टार भी हैं। उन्होंने कई टीवी शोज में काम किया है। हाल ही में एक्ट्रेस म्यूजिक वीडियो में नजर आई थीं।