India News (इंडिया न्यूज़), Urfi Javed Wore Croissants, दिल्ली: उर्फी जावेद का नाम सामने आते ही उनके अंतरंगी ड्रेस सभी की आंखों के सामने आ जाती है। कभी उर्फी को तारों से बनी ड्रेस बनाकर पहनते हुए देखा जाता है। वही अपनी अतरंगी आउटफिट्स में उर्फी खाने-पीने की चीजों का भी इस्तेमाल करना नहीं भूलती। अब एक्ट्रेस ने क्रोइसैन्ट का टॉप बनाकर पहन लिया है। जिसे देख लोग हैरान हो गए हैं और उर्फी को ट्रोल कर रहे हैं।
यह पहली बार नहीं है कि उर्फी ने खाने-पीने की चीजों से कपड़े बनाए हो उर्फी जावेद पहले पिज़्ज़ा स्लाइस और चिंगम की टॉप भी बनाकर पहन चुकी है। इतना ही नहीं उर्फी ने कीवी से बनी ड्रेस को भी पहना था और अब एक्ट्रेस ने अपनी बॉडी को कवर करने के लिए क्रोइसैन्ट का इस्तेमाल किया है। क्रोइसैन्ट के बारे में बता दे कि वह एक फ्रेंच डिश है। जो ब्रेकफास्ट के समय खाना लोग पसंद करते हैं।
उर्फी जावेद को क्रोइसैन्ट से बनी ड्रेस पहन तस्वीर डालने के बाद लोगों ने ट्रोल करना भी शुरू कर दिया है, लेकिन उससे पहले बता दे कि उसने कैप्शन में उर्फी ने लिखा, ‘मेरे पास कहने के लिए मफिन है’ इस पोस्ट की सोशल मीडिया पर आने के बाद यूजर्स ने जमकर इस पर रिएक्ट करना भी शुरू कर दिया है। जिसमें से एक शख्स ने लिखा, ‘अब यही बाकी रह गया था पहनने को, ये खाने का है पहनने का नहीं है’
वही एक और शख्स का कमेंट आया जिसमें उसने कहा, ‘देश की अर्थव्यवस्था इस कदर गिर गई है कि लोगों के पास पहनने को कपड़े नहीं है, लोग खाने वाली चीजों से शरीर ढक रहे और भूख लगने पर उसी को खा भी रहे हैं’ इसके अलावा एक और यूजर का कमेंट आया, ‘अब मैं क्रोइसैन्ट कभी नहीं खाऊंगा’
ये भी पढे़: पंकज त्रिपाठी के पिता का हुआ निधन, 98 की उम्र में ली आखिरी सांस
India News(इंडिया न्यूज) MP News: जनवरी की सर्द रात ग्वालियर ठंड की चादर ओढ़े हुए…
India News(इंडिया न्यूज) About hill herbs , latest news of Bageshwar , herbs of Munsiyari…
India News(इंडिया न्यूज) Saurabh Sharma Case Update: पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा के अनुकंपा नियुक्ति…
India News(इंडिया न्यूज) Civil Bar Association Election: सिविल बार एसोसिएशन चंदौली के 2025 के चुनाव…
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 के दूसरे संस्करण में प्रमुख वाहन निर्माताओं ने भारत मंडपम,…
India News(इंडिया न्यूज) MP News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में पुलिस ने शनिवार को नशे…