India News (इंडिया न्यूज़), Urfi: सोशल मीडिया पर अपने अतरंगी स्टाइल के लिए मशहूर उर्फी किसी पहचान की मोहताज नहीं है। वह आए दिन सोशल मीडिया पर कोई ना कोई नया लुक शेयर करके लोगों के बीच सुरक्षा बना लेती है। ऐसे में उर्फी ने कुछ समय पहले ही एक नई तस्वीर शेयर की। जो देखने के बाद फैंस अपना रिएक्शन लगातार उनके कमेंट सेक्शन में दे रहे हैं।
- बिना बालों के तस्वीर की शेयर
- सोशल मीडिया पर आते ही हुई वायरल
- फैंंस ने उठाए सवाल
Ileana D’Cruz ने मदर्स डे पर बेटे के साथ शेयर की तस्वीर, क्यों चुना Koa Phoenix नाम – Indianews
गंजी हुई उर्फी
बता दे कि जो तस्वीर उर्फी ने शेयर की उसमें उन्होंने पिक टॉप पहना है। साथ ही गले में चैन डाली है, लेकिन हैरान करने वाली बात तस्वीर में यह लगी कि उनके सर पर एक भी बाल नजर नहीं आ रहे हैं। तस्वीर में उनका मेकअप बिल्कुल परफेक्ट लग रहा है, लेकिन अगर करीब से तस्वीर को देखा जाए तो उससे पता चलता है कि यह एक एडिटेड तस्वीर है। Urfi
Rakhi ने Met Gala के इस लुक को किया कॉपी, इस रंग का टॉवल पहने आई नजर देखें वीडियो – Indianews
कैंसर के लोगों ने उठाई गुंजाइश Urfi
वही तस्वीर के कमेंट सेक्शन पर ध्यान किया जाए। तो कुछ लोग ऐसे थे जो उनके कैंसर होने की गुंजाइश भी उठा रहे थे, लेकिन कई लोगों ने उन्हें बस पब्लिसिटी स्टंट करने वाली बोला। तो कुछ को फिल्टर का पता चल गया।