India News (इंडिया न्यूज़), Urfi Javed, दिल्ली: सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी उर्फी जावेद अपने अजीबोगरीब स्टाइल के लिए, जितनी मशहूर है। उतनी ही मशहूर वह अपने बयानों के लिए भी है। उर्फी अतरंगी कपड़ों से हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है, हालांकि उन्हें ट्रोलर्स का सामना करना पड़ता है लेकिन उन पर इनका कोई फर्क नहीं पड़ता, उर्फी ने एक बार फिर नए लुक को अपनाया है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस बार उन्होंने बदन ठक्कर हर किसी को हैरान कर दिया है।
बता दे कि उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की, जिसके अंदर घास-फूस, झाड़ियों, पत्तियों और पेड़ के तनु की बनी ड्रेस पहने नजर आए वीडियो में उर्फी की ड्रेस तैयार करते हुए एक शख्स को भी देखा जा सकता है। इसके साथ ही वीडियो के कैप्शन में लिखा, “मैं हमेशा से नील रनौत के साथ कोलैबोरेट करना चाहती थी, उनका आत्मविश्वास अगले स्तर का है! यहां तक कि बिना किसी पैसे या साधन के भी उन्होंने अपने गांव में जो कुछ भी अवेलेबल था, उससे ड्रेसेस बनाईं.मैं आपको कुछ बता दूं, अबू जानी और संदीप खोसला ने उन्हें इंस्टाग्राम रील्स से ढूंढा और उन्हें जॉब ऑफर की, ये अब देश के सबसे बड़े डिज़ाइनरों के लिए काम कर रहे हैं। अबू जानी और संदीप खोंसला अपनी दयालुता से मुझे हर रोज हैरान करते हैं”
इस पोस्ट के सोशल मीडिया पर वायरल होने के कुछ ही समय बाद लोगों ने उर्फी की पोस्ट पर कमेंट करना भी शुरू कर दिया। जिसमें ट्रोलर्स ने भी उन्हें अपना निशाना बनाया। एक ने लिखा, “तुम लोग नमूना कहां-कहां से आते हो’ वहीं एक यूजर ने लिखा, “दीदी पुदिना कितने का दिया?” एक और यूजर ने लिखा, “अब बस झिंगा लाला हू बोलना बाकी है” एक ने लिखा, “ जिसे-जिसे सब्जी लेनी हैं यहां से ले लो सस्ती मिल जाएगी”
उर्फी ने वीडियो शेयर करते हुए उनके डिजाइनर द्वारा बनाई जा रही ड्रेस के प्रोसेस को भी दिखाया वीडियो में डिजाइनर नील को पेड़ के पत्तों और सूखी टहनियों का इस्तेमाल करते हुए, उर्फी के लिए ड्रेस बनाते हुए देखा जा सकता है। वैसे यह पहली बार नहीं है वह अतरंगी स्टाइल में नजर आई हैं।
ये भी पढ़े: सदी के सबसे बड़े कॉमेडियन ने बचपन में किया था सर्घष, अचानक से पलटी किस्मत
India News (इंडिया न्यूज), Thak-Thak Gang News: दिल्ली से लेकर पंजाब तक कुख्यात 'ठक ठक'…
India News (इंडिया न्यूज), National Children Award: पटना जिले के बख्तियारपुर प्रखंड के सुदूर गांव…
Russia Ukraine War: यूक्रेन में साल 2015 में एक टीवी सीरियल रिलीज हुआ था। इसका…
Reason Of Duryodhana Death: दुर्योधन की जांघ तोड़ने के पीछे भीम की प्रतिज्ञा थी।
India News (इंडिया न्यूज), Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर प्रवास के…
Vidur Niti: महाभारत के एक प्रमुख पात्र और महान नीतिज्ञ विदुर के बारे में कहा…