India News (इंडिया न्यूज़), Urfi Under Eye Filler, दिल्ली: अजीबो गरीब कपड़ों में देखी जाने वाली उर्फी जावेद का चेहरा खराब हो चुका है। यह सुनाकर अजीब लगाना लेकिन यह हम नहीं खुद उर्फी ने अपने सोशल मीडिया पर कहा है। इस बात की जानकारी देते हुए उर्फी ने गुस्सा भी किया है कि उन्होंने अपने चेहरे के साथ ऐसा क्यों किया।
डार्क सर्कल के लिए होती है ट्रोल
बता दें कि एक्ट्रेस को कपड़ों के साथ उने डार्क सर्कल के लिए भी ट्रोल किया जाता है। वहीं उर्फी भी अपनी डार्क सर्कल वाली तस्वीरों को अकसर अपने सोशल मीडिया पर शेयर करती है। वहीं अभ ट्रोल्ंग से परेशान हो कर उर्फी ने डार्क सर्कल के लिए ट्रीटमेंट कर लिया है। जिसका असर उनपर उल्टा पड़ा है। बता दें कि उर्फी ने डार्क सर्कल को हटाने के लिए आई फिलर (EYE FILLER) कराया है। लेकिन इसका असर उल्टा पड़ते हुए उनकी आंखों के नीचे सूजन आ गई है और अब वह काफी अलग नजर आ रही है।
उर्फी ने शेयर की स्टोरी
आई फिलर ट्रीटमेंट करने के बाद उर्फी ने अपने सोशल मीडिया पर स्टोरी शेयर की, जिसमें उनकी आंखों के नीचे सूजन और रैडवेस नजर आ सकती ,है। तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने खुद पर गुस्सा भी दिखाया है। इसके साथ ही यह भी बताया है की अब मेकअप भी उनको ठीक नहीं दिखा पाएगा।
इस बात के साथ दिखाया गुस्सा
उर्फी ने अपनी बात को सामने रखते हुए पोस्ट में लिखा, ‘मैं अपने डार्क सर्कल की वजह से बहुत ट्रोल होती थी. इसलिए मैंने अंडर आई फिलर करवा लिए…और अब मेरा चेहरा बिगड़ गया है. मेरी आंखों के नीचे का हिस्सा अलग-अलग नजर आ रहा है. अब मेकअप भी मेरी अंडर आई को ठीक नहीं दिखा पाएगा. मैंने अपने साथ ऐसा क्यों किया?’
इससे पहले भी करा चुकी है ट्रीटमेंट
आई फिलर करने से पहले उर्फी ने लिप फिलर भी करवाया था। जिसकी तस्वीरों को उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर स्टोरी के जरिए शेयर भी किया था। जिसके बाद उर्फी ने फिर से एक और तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है। जिसमें उनके होंठ काफी अलग नजर आ रहें है। वहीं इस तस्वीर को भी शेयर करते हुए कहा की लिप फिलर के बाद उनके होंठो पर भी सूजन आ गई है।
ये भी पढ़े: पति ने होने के बावजूद जीती है लाग्जुक लाइफ, आलीशान घर का खुद किया है इंटीरियर