India News (इंडिया न्यूज़), Urfi Javed New Look , दिल्ली: उर्फी जावेद हर बार अपने नए से सबको चौकां देती हैं। और इस बार भी उर्फी के लुक देखकर लोग नाखून चबाने पर मजबूर हो गए हैं।लेकिन इस बार उर्फी का लुक ऐसा है कि आप नाखून के साथ साथ माथे का पसीना भी पोंछते थक जाएंगें। उर्फी जावेद अपने इस नए लुक में ना ही सिर्फ टॉपलेस हुई हैं, बल्कि टॉप और ब्रा की जगह इस बार उर्फी ने पानी से भरी थैली पहन ली है। इतना ही नहीं बल्कि लुक को पुरा करने के लिए उर्फी ने ट्विस्ट देने के लिए पानी की थैली में जिंदा मछलियां डाल ली हैं।
उर्फी जावेद ने हाल ही में अपने नए लुक का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में सबसे पहले पानी से भरी पॉलीथीन का क्लोज अप दिखाया गया है, फिर जैसे-जैसे कैमरा पीछे जाता है, समझ आता है कि इन पॉलीथीन में मछलियां तैर रही हैं। और देखते ही देखते उर्फी का पुरा लुक ने दर्शकों के होश उड़ा दिए। इस बार उर्फी ने ब्रा की जगह, पानी से भरी पॉलीथीन पहनी है, और उसमें ऑरेंज कलर की जिन्दा मछलियां डाल रखी हैं।
उर्फी जावेद के इस नए लुक ने के नए लुक ने सोशल मीडिया पर बवाल काटा हुआ हैं। इस नए लुक मे उर्फी ट्रांसपेरेंट पानी से भरी थैली के साथ ही पिंक कलर के ट्राउजर में नज़र आ रही हैं । उर्फी ने बालों को दो चोटियों में बांधकर अपना लुक पूरा किया है।और साथ ही वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में ‘मछली जल की रानी है’ भी लिखा है। उर्फी के इस बवाल लुक पर नेटीजन्स जमकर कमेंटबाजी कर रहे हैं। एक यूजर ने तारीफ करते हुए लिखा, काफी इंप्रेसिव और क्रिएटिव हैं ।तो दूसरे यूजर ने लिखा- यह सिर्फ आप ही कर सकती हैं।
India News (इंडिया न्यूज)Aligarh Court on Mitchell Marsh: 2023 आईसीसी वनडे क्रिकेट विश्व कप की…
MP News: मध्यप्रदेश के सीधी में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: यूपी के मेरठ में एक मां को उस समय मुश्किलों…
India News (इंडिया न्यूज)BPSC Candidates Protest: पटना के गर्दनीबाग में चल रहे BPSC अभ्यर्थियों के…
Pakistan: पाकिस्तान में 9 मई 2023 को दंगे हुए थे। ये दंगे पूर्व पीएम इमरान…
Congress CWC Meet: कर्नाटक के बेलगावी में आयोजित कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के लिए लगाए…