India News (इंडिया न्यूज़), Urfi Javed, दिल्ली: उर्फी हमेशा से ही लोगो की नजरों में बनी रही है। वह अपने अलग कपड़ों और अपने बयानों के लिए चर्चा में आ ही जाती है। इस ही बीच मुंबई अचीवर्स अवार्ड्स 2023 में उर्फी ने भी शिरकत की जिसमें वह गुलाबी और बैंगनी रंग के आउटफीट में नजर आई। यह आउटफीट अवार्ड्स समारोह में दिखने के बाद से ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। आप भी देखे उर्फी का लुक।
उर्फी की गुलाबी, बैंगनी ड्रेस
मुंबई अचीवर्स अवार्ड्स 2023 के दौरान उर्फी ने अपना अन्दाज दिखाते हुए जिस ड्रेस को पहना उसने सभी का ध्यान अपनी तरफ खीच लिया। यह ड्रेस आधी नेट की थी तो आधी फोरमल। वही ड्रेस में उर्फी के शरीर का नीचला हिस्सा काफी खुला हुआ छथा। जो आकक्षण का केद्र भी बना हुआ नजर आ रहा था।
आउटफीट पर फैंस के आए कई कोमेंड
एक यूजर ने लिखा “यार अच्छी खासी सुंदर है अच्छे कपड़े पानेगी तो ओर प्यारी लगेगी कोई समझा इसको अब” एक और यूजर ने काफी लंबा कोमेंड लिखा “मैं उर्फी जावेद का न तो समर्थक हूं और न ही नफरत करती हूं, लेकिन यहां एक ईमानदार राय है। हाँ, उर्फी जावेद ने अश्लील कपड़े पहनने की हदें पार कर दी हैं, लेकिन मैं देखता हूँ कि कई अभिनेत्रियाँ भी सिर्फ कपड़े पहनती हैं। मुद्दा यह है कि फैशन उद्योग सामान्य ड्रेसिंग की अवधारणा को भूल गया है जो लालित्य और वर्ग का प्रतीक है। हर बार नए डिजाइन खोजने की होड़ में फैशन सामान्य से हटकर होता जा रहा है”
ये भी पढे़: क्या है मानुषी की ड्रेस का प्राइस, पहली बार कान्स में नजर आई थी मानुषी