India News (इंडिया न्यूज़), Urmila-Madhuri: 1997 में रिलीज हुई फिल्म जुदाई जिसमें अनिल कपूर ने लीड किरदार निभाया था। उनके साथ श्रीदेवी और उर्मिला मातोंडकर को देखा गया था। इस फिल्म में दोनों ही अभिनेत्री ने अनिल की पत्नी का किरदार निभाया था। जिसमें श्रीदेवी उनकी पहली पत्नी थी और उर्मिला उनकी दूसरी इस फिल्म को रिलीज हुए आज 27 साल पूरे हो चुके हैं लेकिन फिर भी फैंस के बीच फिल्म का उतना ही क्रेज बरकरार है।
- उर्मिला ने माधुरी के साथ किया डांस
- इस शो में लगाए ठुमके
- 1997 में रिलीज हुई थी फिल्म
उर्मिला ने माधुरी संग किया डांस
डांस रियलिटी शो डांस दीवाने 4 में एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर को एज ए गेस्ट देखा गया। जिस दौरान उन्होंने माधुरी दीक्षित और सुनील शेट्टी के साथ स्टेज पर ठुमके लगाए। उन्होंने जुदाई फिल्म के सीन जिसमें श्रीदेवी अपने पति को करोड़ों रुपए में बेच देती है उसे सीन को रीक्रिएट करते हुए मस्ती की। इसके बाद उर्मिला ने माधुरी और सुनील के साथ इस फिल्म के गाने प्यार करते-करते पर डांस किया।
घर में रहकर ऐसा महसूस करती है Priyanka, पोस्ट शेयर फैंस से रहती है कनेक्टेड – Indianews
साल 1997 में रिलीज हुई थी जुदाई
1997 रिलीज हुई फिल्म अनिल कपूर की सबसे हिट फिल्म जुदाई के अंदर श्रीदेवी और उर्मिला दो अभिनेत्रियां शामिल थी। जिसमें श्रीदेवी अनिल की पहली पत्नी होने का किरदार निभाती है। जिनको ज्यादा पैसे कमा कर अपनी जिंदगी को खूबसूरत बनाना था। वही उर्मिला बचपन से ही काफी अमीर होती है और वह अनिल से प्यार कर बैठती है। जिसके बाद वह श्रीदेवी से उनके पति को करोड़ों रुपए में खरीदती है।