India News (इंडिया न्यूज़), Ustad Rashid Khan Passed Away: मनोरंजन जगत से इस समय बेहद बुरी खबर सामने आ रही है। भारतीय संगीत के उस्ताद राशिद खान (Ustad Rashid Khan) का 55 साल की उम्र में निधन हो गया है। राशिद खान देहांत से एंटरटेनमेंट की दुनिया में शोक की लहर छा गई है। बताया गया कि लंबे समय से राशिद स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझे रहे थे, जिसकी वजह से अब वो जिंदगी की जंग को हार गए हैं। राशिद खान की मौत की खबर सुनकर उनके परिवार और फैंस पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
नहीं रहे संगीत के सरताज राशिद खान
आपको बता दें कि शास्त्रीय संगीत के सरताज के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें राशिद खान का नाम हमेशा शामिल रहेगा। ऐसे में उनके निधन से भारतीय संगीत जगत को एक बड़ा झटका लगा है। जानकारी के मुताबिक, बीते 22 नवंबर से उस्ताद राशिद खान कोलकाता के पियरलेस हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था।
वह प्रोस्टेट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे, जिसकी चलते कुछ दिनों से राशिद वेंटिलेटर पर भी मौजूद थे। डॉक्टर्स की तमाम कोशिशों के बावजूद उनकी हालत में कोई सुधार नहीं आया और राशिद ने अब इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।
इन फिल्मों में दी थी अपनी मधुर आवाज
एक संगीतकार के अलावा राशिद खान मशहूर गायक भी रहे, जिन्होंने ‘राज 3’, ‘माई नेम इज खान’, ‘मंटो’ और ‘शादी में जरूर आना’ जैसी फिल्मों में के गानों में अपनी मधुर आवाज दी। बता दें कि शाह रुख खान की फिल्म ‘माई नेम इज खान’ के पॉपुलर सॉन्ग ‘अल्लाह ही रहम’ को उस्ताद राशिद खान ने ही गाया था।
Read Also:
- पति Anand Ahuja के साथ रोमांटिक हुईं Sonam Kapoor, फोटोज शेयर कर परफेक्ट जेंटलमैन का दिया टैग । Sonam Kapoor became romantic with husband Anand Ahuja, shared photos and gave the tag of perfect gentleman (indianews.in)
- Shah Rukh Khan के हाथ लगी एक बड़ी फिल्म, इस फेमस डायरेक्टर संग करेंगे काम । Shah Rukh Khan got a big film, will work with this famous director (indianews.in)
- निक जोनस संग खुल्लम-खुल्ला रोमांस करती नजर आईं Priyanka Chopra, न्यू ईयर वेकेशन पर मोनोकोनी पहने दिखी एक्ट्रेस । Priyanka Chopra was seen romancing openly with Nick Jonas, the actress appeared in a bold look on New Year vacation (indianews.in)