India News (इंडिया न्यूज़), Raj Kundra UT 69 First Motion Poster: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) अपनी आने वाली फिल्म को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहें हैं। बता दें कि अश्लील फिल्मों को बनाने के आरोपों के बाद राज कुंद्रा अपनी बायोपिक “यूटी69” (UT 69) लेकर आ रहें हैं, जिसका ट्रेलर बुधवार, 18 अक्टूबर को रिलीज हुआ है। जब से इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, तभी से ये फिल्म चर्चा का विषय बन गया है। अब इसके बाद इस फिल्म का पहला मोशन पोस्टर जारी कर दिया गया है।
‘यूटी 69’ का पहला मोशन पोस्टर जारी
आपको बता दें कि राज कुंद्रा अपनी इस बायोपिक से एक्टिंग डेब्यू कर रहें हैं। राज कुंद्रा ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर मोशन पोस्टर शेयर किया है। इसमें उन्हें भीड़ भरी कोठरी में बिना सोए रात बिताते हुए दिखाया गया है। वो अन्य कैद व्यक्तियों के साथ फर्श पर लेटे होने के दौरान विचारों में डूबा हुआ प्रतीत कर रहे होते है।
‘यूटी 69’ के ट्रेलर लॉन्च पर रो पड़े था राज
बता दें कि ‘यूटी 69’ के ट्रेलर लॉन्च पर राज कुंद्रा की आंखों में आंसू आ गए थे। इसके साथ ही मास्क पहने होने का कारण बताया था। उन्होंने कहा था, “मुझे जो बोलना है बोलो, लेकिन मेरे बच्चे, मेरी बीवी और मेरी फैमिली पर मत जाओ यार उन्होंने क्या बिगाड़ा है आपका।”
‘यूटी 69’ के ट्रेलर की कहानी
‘यूटी 69’ ट्रेलर की बात करें तो इसमें राज कुंद्रा ने जिंदगी के उस मोड़ को दिखाया है, जिसने उन्हें हीरो से जीरो पर लाकर खड़ा कर दिया था। साल 2021 में रातों-राज ‘एडल्ट फिल्म स्कैंडल’ केस में राज कुंद्रा को जेल हो गई थी। इस ट्रेलर में उनकी जेल वाली जिंदगी को दिखाया है। जेल के लोग राज को ‘एडल्ट फिल्मों का किंग’ कहकर बुलाते थे। इसके अलावा ने जेल में कैसे राज की जिंदगी बदली थी और किन-किन परेशानियों का सामना किया था, इसे भी बड़ी बारिकों से दिखाया गया है। इस मूवी के जरिए राज अपने ऊपर लगे आरोपों की छवि को साफ करते नजर आएंगे। ये फिल्म 3 नवंबर 2023 को रिलीज होगी।