India News (इंडिया न्यूज़), Raj Kundra on Shilpa Shetty: बिजनेसमैन और फिल्म निर्माता राज कुंद्रा (Raj Kundra) इन दिनों अपनी आने वाली बायोपिक ‘यूटी 69’ (UT 69) को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। बता दें कि राज कुंद्रा ने अपनी जेल की सजा और सलाखों के पीछे बिताए समय के बारे में खुलकर बात की है। दरअसल, राज साल 2021 में अश्लील फिल्मों को बनाने के आरोप में जेल गए थे। करीब 3 महीने तक उन्हे जेल की हवा खानी पड़ी थी। अब जल्द ही वो इस फिल्म के जरिए अपनी कहानी बताने जा रहें हैं। राज ने कहा कि उस समय चीजें इतनी खराब लग रही थीं कि उन्होंने एक बिंदु पर अपनी जान लेने पर भी विचार किया था।
जेल की सजा पर राज कुंद्रा ने बताई ये बातें
एक इंटरव्यू से बात करते हुए राज कुंद्रा ने कहा, “मेरी पत्नी (शिल्पा शेट्टी) वास्तव में यह कहने वाली पहली व्यक्ति थीं, ‘क्या आप विदेश में रहना चाहते हैं राज? आपने लंदन में सब कुछ छोड़ दिया, आप वहां पैदा हुए और पले-बढ़े, आप यहां आ गए क्योंकि मैं यहां रहना चाहती थी। लेकिन अगर आप चाहें, तो मैं चीजों को काम कर सकता हूं और चलो देश छोड़ दें, चलो विदेश चलते हैं।’ मैंने उससे कहा कि मैं भारत से प्यार करता हूं और यहां से नहीं जाऊंगा। लोग बड़े-बड़े कांड कर के, हजारों करोड़ कमाकर देश से निकल जाते हैं, लेकिन मैंने कुछ नहीं किया है इसलिए मैं देश नहीं छोड़ूंगा।”
इसके आगे राज कुंद्रा ने कहा, “जेल में हफ्ते में सिर्फ एक कॉल की इजाजत थी, वो भी कुछ मिनटों के लिए। उन दिनों शिल्पा और मैं एक-दूसरे को चिट्ठी लिखते थे। मुझे उसने बहुत सपोर्ट किया है। जब-जब शिल्पा से बात होती थी तो वो कहती थी कि राज ये भी एक पल है, जो बीत जाएगा। हमें हर फैसला बहुत सोच समझकर लेना होगा।”
टूट चुके थे राज कुंद्रा
राज कुंद्रा ने ये भी कहा, “उन दिनों मैं अंदर से पूरा टूट चुका था। शायद अंदर की चीजों को खत्म करने के लिए पर्याप्त था। मैं इस शब्द का उपयोग नहीं करूंगा, लेकिन मैं बहुत अपमान में था, प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा था। मेरी वजह से मीडिया मेरी पत्नी, बच्चों और माता-पिता के पीछे चला गया। ये दर्दनाक था। मुझे पता था कि बाहर क्या हो रहा है। मैं सच्चाई जानता हूं और यह एक दिन सामने आएगा।”
इस दिन रिलीज होगी ‘यूटी 69’
राज कुंद्रा की इस आने वाली फिल्म ‘यूटी 69’ के बारे में बात करें तो एक व्यंग्यात्मक फिल्म में दिखाई देंगे, जो ऑथर रोड जेल में बिताए गए समय पर आधारित है। ‘यूटी 69’ फिल्म 3 नवंबर को रिलीज होगी।
Read Also:
- Aashiqui 3: Kartik Aaryan संग ‘आशिकी 3’ में नहीं दिखेंगी Tara Sutaria, निर्देशक ने किया ये बड़ा खुलासा (indianews.in)
- Koffee With Karan 8: करण जौहर ने Deepika Padukone के साथ किया फ्लर्ट, तो Ranveer Singh ने दिया मजेदार जवाब (indianews.in)