India News (इंडिया न्यूज़), UT 69, दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा आजकल अपनी डेब्यू फिल्म UT69 की वजह से चर्चाओं में बने हुए हैं। उनकी यह फिल्म शुक्रवार यानी की 3 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। जिसके बाद दर्शकों का जमावण लगाना भी शुरू हुआ है। ऐसे में राज कुंद्रा फैंस का रिएक्शन जानने के लिए सिनेमा घर में ही पहुंच गए।
थिएटर में पहुंचे राज कुंद्रा
बता दे कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके अंदर देखा जा सकता है कि राज कुंद्रा एक भीड़ के सामने खड़े हैं। सभी लोग उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए भगदड़ भी कर रहें है।
हाथ जोड़ फैंस को किया शुक्रिया
वही राज कुंद्रा को सभी के सामने हाथ जोड़ शुक्रिया करते हुए भी देखा जा सकता है और उन्होंने यह इसलिए किया कि सभी दर्शक उनकी फिल्म देखने पहुंचे इस दौरान कई लोग फिल्म की तारीफ भी कर रहे थे। ऐसे में एक शख्स ने कहा कि भाई बहुत अच्छी पिक्चर है। इतना ही नहीं लोगों ने राज कुंद्रा को स्टैंडिंग ओवेशन भी दिया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो चुका है।
फिल्म के जरिए राज ने किए कई खुलासे
फिल्म की कहानी के अंदर राज कुंद्रा ने कई दबे राज खुले हैं। उन्होंने बताया है कि सेलिब्रिटीज के साथ जेल में क्या-क्या होता है। वह कैसी जिंदगी जीते हैं। वही फिल्म के जरिए इन बातों पर रोशनी डालना चाहते थे। इसके साथ ही फिल्म के अंदर देखा गया कि हर हफ्ते शिल्पा शेट्टी अपने पति को खत लिखा करती थी। लेटर में शिल्पा अपनी शूटिंग और बच्चों के बारे में बताती थी। वहीं जेल के अंदर रहने के बाद राज कुंद्रा वैगन से नॉन वेजिटेरियन भी बन गए।
कैसी रही ओपनिंग डे की खबर
इसके साथ ही ओपनिंग की कमाई के बारे में बात करें तो फिल्म UT 69 ने पहले दिन में महज 10 लाख की ही कमाई की।
ये भी पढ़े:
- DeepVeer: डीजे वाले बाबू के अवतार में नजर आए रणवीर सिंह, पत्नी पर लुटाया प्यार
- Nurses Murdered Patients: इंसुलिन से मरीज़ों की हत्या करने वाली अमेरिकी नर्स ने अपने बयान में कही ये बड़ी बात
- Agra: गिरफतार हुआ 50 हजार का इनामी शार्प शूटर, गिरफ्तारी के लिए STF जवान को होना पड़ा गंजा