India News (इंडिया न्यूज़), Varun Dhawan, दिल्ली: धवन परिवार के बेटे ने 12 साल पहले एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। उनकी पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2012 में रिलीज हुई थी। इसके बाद से ही वरुण धवन का नाम सितारों की लिस्ट में शामिल हो गया। उन्होंने पिछले 12 सालों में कई किरदार निभाए हैं। जिन्हें दर्शकों द्वारा पसंद भी किया गया लेकिन 2018 में आई उनकी फिल्म के लिए उन्हें काफी चर्चा मिली थी। जिस फिल्म की खासियत ने सभी को सूचने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने एक हफ्ते तक बिना सोए उसे फिल्म के लिए काम किया था।

  • इस फिल्म के लिए 1 हफ्ते नहीं सोए एक्टर
  • वरुण ने किया ये काम
  • जायरेक्टर ने इस चीज के लिए कर दिया मजबूर

The Great Indian Kapil में Aamir Khan खुलेंगे राज, इन बातों ने दर्शकों को हंसाया – Indianews

इस फिल्म के लिए वरुण धवन ने किए थे दिन रात एक

2018 में वरुण धवन की फिल्म स्लाइस ऑफ़ लाइफ ड्रामा फिल्म “अक्टूबर” रिलीज हुई थी। इस फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पांस भी मिला था, हालांकि कमाई के मामले में फिल्म काफी पीछे रही। फिल्म को सुजीत सरकार द्वारा डायरेक्ट किया गया था। वहीं ये जानकर आप बहुत हैरान होगे कि वरुण धवन इस फिल्म की शूटिंग के लिए 1 हफ्ते तक सोए नहीं थे। जिसका खुलासा सुजीत सरकार ने किया है। Varun Dhawan

October

Pushpa 2: The Rule का नया पोस्टर हुआ रिलीज, गाने का नाम किया रिवील – Indianews

सुजीत सरकार ने राज से उठाया पर्दा Varun Dhawan

सुजीत सरकार ने हाल ही में बातचीत करते हुए वरुण धवन की फिल्म अक्टूबर की शूटिंग के दौरान का एक किस्सा शेयर किया, उन्होंने बताया कि अक्टूबर फिल्म में वह चाहते थे कि वरुण धवन पूरी तरीके से नेचुरल लगे। फिल्म के अंदर मौजूद कुछ सीन ऐसे थे, जिसमें वरुण धवन को निराशाजनक लुक में दिखाना था और स्क्रिप्ट की डिमांड भी यही कहती थी। डायरेक्टर चाहते थे कि वरुण सिन के हिसाब से मेकअप का जरा भी इस्तेमाल ना करते हुए अपने ओरिजिनल अंदाज में ही सीन करें। जिस वजह से एक हफ्ते तक बिना सोए रहें। जिससे उन्हें डायरेक्टर जो लुक चाहते है वो मिले। इस वजह से वह पूरे दिन में 1 या 2 घंटे की नींद लेते थे।

Heatwave Alert: त्रिपुरा में हीटवेव का कहर जारी, सरकार ने स्कूलों में दिया छुट्टी का आदेश

अपने शब्दों में सूजीत सरकार ने कहा, “हां मैं अपने कई एक्ट्रेसेस के साथ ऐसा करता हूं, पिंक में भी मैंने ऐसा ही किया था। फिल्म के कुछ सीन में वरुण को बेहद ज्यादा भयंकर रूप में दिखना था और उनकी आंखें पूरे सीन को बयां करें। उनकी आवाज में वह थकान महसूस होनी चाहिए थी। जिस वजह से उन्होंने अलग-अलग तरीके से चीज करने को कहता था। जिस वजह से मैंने यह सीन करने के लिए वरुण को ना सोने की सलाह दी थी।”