India News (इंडिया न्यूज़), Varun Dhawan Injured: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपनी फिल्मों से फैंस को दीवाना बनाया है। इन दिनों वरुण अपनी आने वाली फिल्म ‘वीडी 18’ (VD 18) की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म का निर्देशन ‘जवान’ के डायरेक्टर एटली कुमार कर रहें हैं। बता दें कि वरुण के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, वरुण एक बार फिर ‘वीडी 18’ के सेट पर घायल हो गए हैं। उनके पैर में फिर से चोट लग गई है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है।
आपको बता दें कि एक्टर वरुण धवन ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने इस बात की जानकारी दी है कि वो फिल्म के सेट पर घायल हो गए हैं। वरुण ने एक छोटी सी क्लिप शेयर करते हुए लिखा, “शूटिंग पर एक और दिन VD18।” इस क्लिप वरुण के पैर पर पट्टी बंधी हुई है। बता दें कि फिलहाल वो केरल में इस मूवी की शूटिंग कर रहें हैं।
बता दें कि यह चौथी बार है, जब वरुण धवन VD18 की शूटिंग के दौरान घायल हुए हैं। इससे पहले जब शूटिंग शुरू हुई थी, उसके ठीक एक दिन बाद ही उन्हें चोट लग गई थी। फिर सितंबर में वरुण के पैर में चोट लग गई थी। उस समय वह बर्फ के पानी की थेरेपी लेते नजर आए थे।
वरुण धवन के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार ‘बवाल’ में देखा गया था। इस फिल्म में जाह्नवी कपूर भी नजर आई थी। अब वो जल्द ही ‘रणभूमि’ और ‘इक्कीस’ में नजर आएंगे। इसके अलावा वरुण सामंथा रुथ प्रभु के साथ ‘सिटाडेल’ के हिंदी वर्जन में नजर आएंगे। एक्टर के पास ‘भेड़िया 2’ समेत कई प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं।
Read Also:
India News (इंडिया न्यूज), Unnao News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के न्यू कटरा मोहल्ले…
India News (इंडिया न्यूज),Shahdol News: शहडोल के अमलाई थाना क्षेत्र में स्थित सोन नदी डैम…
Saif Ali Khan Attack Case: मुंबई में बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने…
India News (इंडिया न्यूज), Pappu Yadav: पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने गोपालगंज जिले…
Nigeria vs New Zealand: नाइजीरिया ने न्यूजीलैंड को इंटरनेशनल मैच में हरा दिया। इस उलटफेर…
बांग्लादेश के इतिहास के पन्नों में 'ऑपरेशन सर्चलाइट' काले अक्षरों में लिखा गया है। ऑपरेशन…