India News (इंडिया न्यूज़), Varun Dhawan, दिल्ली: सभी को अपने चुटकुले से हंसने वाले कॉमेडियन भारती सिंह हाल ही में कतार में ग्रैंड इवेंट अटेंड करने के लिए पहुंची थी। इस इवेंट में वरुण धवन, शाहिद कपूर, कियारा आडवाणी, टाइगर श्रॉफ जैसे सितारों को भी देखा गया। ऐसे में भारती ने हाल ही में अपने ब्लॉग में इवेंट की झलक शेयर की है, साथ यह भी शेयर किया कि कैसे एक्ट्रेस के बीच प्रैक्टिस के वक्त काम होता है।

वीडियो में भारती ने ऐसी की शुरुआत

भारती ने अपने चैनल पर नया ब्लॉग शेयर किया है। जिसमें वह इवेंट के दौरान अपने इंटरेक्शन को सभी के सामने रख रही हैं। वीडियो के अंदर डांस परफॉर्मेंस के साथ भारती वरुण धवन से सबसे पहले इंटरेक्ट करती है। बातचीत करते हुए वरुण धवन भारती सिंह को बधाई देता है। वरुण कहते हैं, “बधाई हो भारती आप मां बनी हो” इस पर भारती मजाक करते हुए कहती है, “आपने अचानक मुझे आंटी फील कर दिया, अब तो आपकी भी शादी हो गई है, मैं चाहती हूं कि आपका भी बच्चे हो” इस सवाल पर वरुण थोड़े ऑकवर्ड हो गए और कहने लगे “जल्द जल्द”

इस साल वरुण धवन ने रचाई थी शादी

बता दे की 2021 की जनवरी में वरुण धवन ने अपनी बेस्ट फ्रेंड नताशा दलाल और लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड से शादी रचा ली थी। दोनों की शादी प्राइवेट सेरेमनी के अंदर की गई। वह दोनों लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों की बॉन्डिंग को फैंस द्वारा भी काफी पसंद किया जाता था।

इसके साथ ही कॉमेडियन भारती के बारे में बताएं तो उन्होंने राइटर हर्ष लिंबाचिया से शादी रचाई है और हर्ष और भारती साथ में कॉमेडी भी करते हैं। वही उनका एक बच्चा भी हो चुका है। उनके बेटे का नाम लक्ष्य है और प्यार से भारती अपने बेटे को गोला कहकर बुलाती है। जिसकी वीडियो और तस्वीर वह ज्यादातर सोशल मीडिया पर शेयर करती ही रहती है।

 

ये भी पढे़: