India News (इंडिया न्यूज़), Vatsal-Ishita Son Naming Ceremony, दिल्ली: टार्जन द वांडर कार में एक्टर और दृश्यम की एक्ट्रेस इशिता दत्त नन्हें मेहमान की किलकारी गूंजी है। बता दें की 19 जुलाई को वह मम्मी पापा बन चुके है। वहीं माता पिता बनने के बाद से ही दोनों काफी सुर्खियों में बने हुए है। सोशल मीडिया पर भी कपल के बेटे की छोटी झलक देखने को मिलती ही है। इस ही बीच उन्होंने अपने बेटे के नाम का खुलासा भी कर दिया है।
बता दें की सोशल मीडिया पर एक वीडियों वायरल हो रहा है। जिसमें इशिता और वत्सल ने अपने बेटे के लिए नामांकरण सेरेमनी रखी थी। जिसकी वीडियों दोनों ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। वीडियों में इशिता ने बेटे को गोद में लिया हुआ था और आखिर में बच्चे को कपड़े के पालने में झूलाते हुए सब बच्चे का नाम जोर जोर से बोल रहें थे।
बेटे का रखा यह नाम
बता दें की इशिता दत्त और वत्सल सेठ ने बेटे का नाम वायु सेठ रखा है। इसके साथ ही वीडियो को शेयर करते हुए कपल ने कैप्शन में लिखा, “हमारे छोटे की नामांकरण सेरेमनी, आप सभी के प्यार और दुआओं के लिए शुक्रिया” इसके साथ ही बता दें की वत्सल और इशिता के बेटे के नाम का बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर के साथ एक छोटा सा कनेक्शन भी रखता है। सोनम के बेटे का नाम भी वायु है और सोनम के बेटे का जन्म अगस्त 2022 में हुआ था।
वहीं वत्सल के सोशल मीडिया पर जानकारी को शेयर करते हुए बताया की उन्होंने अपने बेटे का नाम वायु रखा है। जिसके बाद से ही लोग उनको मुबारकबाद दी है। वहीं अब फैंस को उनके बेटे की तस्वीर का इंतजार है। बता दें की कपल ने बेटे की कोई भी तस्वीर को अभी तक सोशल मीडिया पर शेयर नहीं किया था।
इसके साथ ही बता दें की वत्सलव ने 5 अगस्त को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया था। जिस दौरान बेटे को गोद में लिए उनकी एक तस्वीर भा सामने आई थी। वहीं बता दें की कपल ने नवंबर 2017 में उन्होंने शादी रचाई थी। वहीं शादी के साढ़े पांच साल बाद दोनों माता पिता बन चुके है।
ये भी पढे़: पहले पति से तलाक के दूसरी शादी ने बढ़ाया विवाद, करिश्मा ने जीवन में देखा बहुत दुख