India News (इंडिया न्यूज़), Vicky-Ankita, दिल्ली: कलर्स के कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 17 से अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने खूब लाइमलाइट बटोरी अंकिता और उनके बीच के झगड़े हमेशा चर्चा का विषय बने रहते थे। कपल के बीच का तनाव इतना बढ़ गया था की बात तलाक तक पहुंच गई थी। जिसके बाद उन दोनों ने शो के अंदर रिश्ते को खत्म करने का फैसला भी किया था।
अंकिता ने बिग बॉस के घर में लगाए था आरोप Vicky-Ankita
अंकिता लोखंडे ने बिग बॉस के घर के अंदर अपने पति विक्की जैन के ऊपर कई आरोपी लगाए थे। अंकिता का कहना था कि विक्की सभी को अटेंशन दे रहे हैं लेकिन अपनी पत्नी को छोड़ दिया है। कपल के बीच इस तरह की बातचीत और झगड़ों को देख सभी लोग परेशान थे। साथ ही अंकिता ने विक्की और मन्नारा चोपड़ा की दोस्ती को लेकर भी सवाल खड़े किए थे। Vicky-Ankita
विक्की की मां और बहू का ताना भी हुआ वायरल
इसके अलावा शो के अंदर विक्की जैन की मां और अंकिता के बीच हुई बातचीत भी काफी वायरल हुई थी। दोनों के बीच चल रहे तने सोशल मीडिया पर छाते हुए नजर आए। विक्की की मां ने लगातार आरोप लगाया की अंकिता शो में विक्की के साथ अच्छा बर्ताव नहीं कर रही है। जिस वजह से सलमान ने भी उनकी डांट लगाई थी।
तलाक की खबर पर विक्की ने दिया जवाब
वहीं अब बिग बॉस के घर से बाहर निकालने के बाद विक्की जैन ने मीडिया से बातचीत के दौरान अपने और अंकिता के बीच चल रहे तलाक की खबरों को लेकर जवाब दिया है। विक्की ने कहा, “मेरा और अंकिता का रिश्ता बहुत खूबसूरत है। हमारे रिश्ते में अपनी बातें रखने की आजादी है। हम दोस्तों की तरह मजे करते हैं।” बिग बॉस के घर में जो हुआ उसे पर भी विक्की जैन ने यह कहा कि हम घर के अंदर 17 अजनबी लोगों के साथ थे यह सब उन परिस्थितियों की वजह से हुआ था। ऐसा दोबारा नहीं होगा।
कपल का एक दूसरे पर भरोसा
इसके साथ ही अंकिता लोखंडे के पति ने यह भी कहा कि हम दोनों में से कोई भी एक दूसरे से अलग नहीं होना चाहता। हम दोनों के बीच सब कुछ ठीक है। अंकित और मैं एक दूसरे पर पूरा भरोसा करते हैं।
ये भी पढ़े:
- Sandeep Reddy Vanga: पहले किया था रणबीर को इग्नोर, फिर बॉक्स ऑफिस की कमाई से हिलाई इंडस्ट्री
- Madhya Pradesh News: महिला के भेष में तांत्रिक करता रहा छात्रा का रेप, गर्भवति होने पर उठाया ये खौफनाक…
- Haunted Place: भारत का सबसे डरावना गांव, जहां से रातोंरात गायब हुए लोग, जानिए…