India News (इंडिया न्यूज़), Vicky Jain, दिल्ली: बिग बॉस 17 अपने फाइनल के करीब आ चुका है। ऐसे में फाइनेंस में नजर आने वाले पांच कंटेस्टेंट्स को चुना गया। जिसमें अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारूकी, अभिषेक कुमार, अरुण मैशट्टी, मन्नारा चोपड़ा को देखा जाने वाला है। वही फाइनेंस में विक्की जैन अपनी जगह नहीं बना पाए और उन्हें एलिमिनेट कर दिया गया। इसके बाद से अंकिता घर के अंदर काफी दुखी नजर आई। लेकिन विक्की की तस्वीर देखकर ऐसा लगता है कि वह अपनी आजादी को एंजॉय कर रहे हैं।

विक्की ने पार्टी करते हुए शेयर की तस्वीर

बता दे कि बिग बॉस के घर से बाहर होने के बाद विक्की जैन ने अपने घर पर शो के कंटेस्टेंट्स के साथ पार्टी करी। जिसमें फीमेल कंटेस्टेंट्स को सपोर्ट किया जा सकता है। विक्की ने जो तस्वीर शेयर करी उसमें आयशा खान, ईशा मालवीय, सन रईस खान उनके साथ नजर आ रही है। तस्वीर को देखकर ये साफ पता चलता है कि विक्की इस माहौल को काफी एंजॉय कर रहे है।

यूजर्स ने किया रिएक्ट

विक्की कि वायरल तस्वीर पर अब यूजर्स भी लगातार रिएक्ट करने लगे हैं। जिसमें से एक यूजर का कमेंट आया, “विक्की भैया का डाइवोर्स पक्का है” वहीं दूसरे ने कहा, “अंकिता बिल्कुल भी खुश नहीं होगी” इसके साथ ही एक और यूजर ने लिखा, “विक्की भैया से लड़कियों को दोस्त बनाते हैं, लड़कों को नहीं” इसके साथ ही एक और यूजर ने लिखा, “यह तो काम पर भी लग गया, अंकिता के ही जाते ही दूसरी बुकिंग बैठने में”

 

ये भी पढ़े: