India News (इंडिया न्यूज़),Vicky Kaushal In Singham Again, दिल्ली: फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी की अपकमिंग फिल्म सिंघम अगेन को लेकर हर दिन कोई न कोई नई अपडेट सामने आती ही रहती है। रिपोर्ट के अनुसार अगले साल 15 अगस्त को फिल्म रिलीज हो सकती है। इसी बीच खबर आने लगी है कि अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह के बाद विक्की कौशल सिंघम अगेन में अपनी एक्शन का जलवा बिखेरने वाले हैं।

सिंघम अगेन के लिए विक्की कौशल लेंगे तगड़ी रकम

बताते चलें कि ट्रेड एनालिस्ट और एक्टर कमल राशिद खान का लेटेस्ट ट्वीट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है। इस ट्वीट में रोहित शेट्टी विक्की कौशल के साथ नवंबर और दिसंबर के महीने में शूटिंग करेंगे जबकि विक्की कौशल सिर्फ 20 दिन ही शूटिंग करना चाहते हैं। आमतौर पर विक्की एक्शन एक फिल्म के लिए 15 करोड़ चार्ज करते हैं लेकिन सिंघम अगेन के लिए वह 5 करोड़ ही ले रहे हैं। इसके साथ ही बता दे कि विक्की कौशल अभी अपनी अपकमिंग फिल्म जरा हटके जरा बचके के लिए चर्चा में बने हुए हैं।

अगले साल फिल्म सिंघम अगेन होगी रिलीज

रिपोर्ट के मुताबिक सिंघम अगेन में रोहित शेट्टी और अजय देवगन के 11वीं बार एक साथ काम करने वाले हैं। संगम अगेन में बाजीराव सिंघम के रूप में अजय देवगन तो देखेंगे ही लेकिन उनके साथ जैकी श्रॉफ को विलेन के किरदार में भी देखा जाएगा। सिंघम अगेन फिल्म को भारत और विदेशों के विभिन्न क्षेत्रों में 115 दिनों के लिए शूट किया जाना है। वही फिल्म के अंदर करीना कपूर अजय देवगन की पत्नी का किरदार निभाने वाली हैं। इसके साथ ही बता दे कि पहले यह फिल्म दीवाली 2024 में रिलीज होनी थी लेकिन अब रिलीज डेट को बदल दिया गया है और अब फिल्म को 15 अगस्त पर रिलीज किया जाएगा।

 

ये भी पढ़े: मनोज बाजपेयी की फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज, दर्शकों ने कहा “कोई इन्हें ऑस्कर दे दो”