India News (इंडिया न्यूज़), The Great Indian Family Video: बॉलीवुड पर्दे पर पिछले कुछ सालों से एक के एक बाद एक फैमिली ड्रामा बेस्ड फिल्में रिलीज हो रहीं है। ऐसे में अब एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) भी दर्शकों के लिए इसी तरह की एक फिल्म लेकर आ रहें हैं, जिसका नाम है ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ (The Great Indian Family)। बता दें कि यशराज प्रोडक्शन के अंदर बनी इस फिल्म की पहली झलक सामने आ गई है, जो आपको हर दूसरी फैमिली फिल्म की याद दिलाती है। फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा एक मजेदार वीडियो के साथ की गई है।
‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ का मजेदार टीजर आउट
आपको बता दें कि एक्टर विक्की कौशल इस समय काफी बुलंदियों पर हैं, जिनकी पिछली फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ भी बॉक्स-ऑफिस पर हिट रही थी। अब वो इस फैमिली एंटरटेनर में मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। भारत के हार्टलैंड पर बनी इस फिल्म की कहानी उस पागलपन के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी वजह विक्की के परिवार में अचानक सामने आने वाली घटनाएं हैं, जिन पर किसी का बस नहीं चलता है।
इस दिन रिलीज होगी ये फिल्म
विक्की कौशल ने सोमवार, 14 अगस्त को मूवी का एक मजेदार टीजर अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसी के साथ रिलीज डेट की भी अनाउंसमेंट की है। इस वीडियो में वो दर्शकों को अपने पागल परिवार की एक झलक दिखा रहें हैं। विजय शंकर आचार्य के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म इस साल 22 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।