India News (इंडिया न्यूज़), The Immortal Ashwatthama on Hold, मुंबई: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ बनने वाली निर्देशक आदित्य धर (Aditya Dhar) की फिल्म ‘द इमोर्टल अश्वथामा’ (The Immortal Ashwatthama) लगातार परेशानियों से जूझ रही है। बता दें कि इस फिल्म का ऐलान साल 2020 में किया गया था। उस वक्त फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला प्रोड्यूस कर रहे थे। फिल्म ‘उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक’ की बंपर सक्सेस के बाद निर्देशक आदित्य धर अपने अगले ड्रीम प्रोजेक्ट ‘द इमोर्टल अश्वथामा’ को बनाने की तैयारियों में जुट गए थे। इस फिल्म में भी विक्की कौशल को ही लीड स्टार कास्ट किया जाना था। लेकिन कोरोना काल की वजह से इस फिल्म को होल्ड कर दिया गया था। इसके बाद फिल्म से निर्माता रॉनी स्क्रूवाला ने हाथ पीछे खींच लिए।
इसके बाद निर्देशक आदित्य धर ने एक बार फिर फिल्म ‘द इमोर्टल अश्वथामा’ के लिए निर्माताओं की तलाश शुरू कर दी। कुछ दिनों पहले ही खबर सामने आई थी कि इस फिल्म को जियो स्टूडियो प्रोड्यूस करेगा। इन खबरों के चलते एक बार फिर ये फिल्म सुर्खियों में छा गई। अब एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म के साथ जियो स्टूडियो का नाम जुड़ते ही विक्की कौशल का नाम इस फिल्म से कट गया। क्योंकि आदित्य धर के इस साई-फाई प्रोजेक्ट को मेगा बजट के साथ बनाया जाना है। ऐसे में मेकर्स चाहते थे कि इस हैवी बजट प्रोजेक्ट के लिए कोई बड़ा स्टार फिल्म में हो। सिर्फ एक अच्छे एक्टर के नाम पर इतना भारी प्रोजेक्ट नहीं तैयार किया जा सकता। वो भी ऐसे वक्त जब बॉलीवुड की फिल्में खास अच्छा परफॉर्म नहीं कर पा रहीं हैं। ऐसे में फिल्म में विक्की कौशल की जगह जूनियर एनटीआर, यश और रणवीर सिंह जैसे बड़े स्टार्स के नाम सामने आए।
आदित्य धर बड़ी मुश्किल से विक्की कौशल की जगह बड़े स्टार को लेकर तैयार हुए। उन्होंने जब इस फिल्म के लिए जूनियर एनटीआर और यश जैसे बड़े सितारों से संपर्क किया तो दोनों ही सितारों ने ये प्रोजेक्ट रिजेक्ट कर दिए। इसके बाद ये फिल्म रणवीर सिंह की झोली में गई। वो इस फिल्म के लिए तैयार हो गए। फिर भी जियो स्टूडियो इस फिल्म पर 300-350 करोड़ खर्चने के मूड में नहीं थे। आखिरकार ये फिल्म अब ठंडे बस्ते में चली गई है।
अब इस फिल्म का प्री-प्रोडक्शन करीब 3 साल से जारी था। जिसके लिए निर्माता-निर्देशक आदित्य धर और टीम ने करीब 30 करोड़ रुपये पहले ही खर्च दिए। मगर मेकर्स ने आखिरकार फैसला लेते हुए इसे फिलहाल होल्ड पर डाल दिया। उनके मुताबिक 300 करोड़ लगाने से बेहतर है, 30 करोड़ का घाटा। अब रिपोर्ट्स की मानें तो आदित्य धर फिलहाल इसे होल्ड पर रखकर दूसरी फिल्म शुरू करेंगे और इसके लिए फिर सही वक्त का इंतजार करेंगे।
Liz Truss On British Trump: ब्रिटेन पूर्व प्रधानमंत्री एलिजाबेथ ट्रस ने शनिवार (16 नवंबर) को…
Manipur Violence: पूर्वोत्तर राज्य फिर से जलने लगा है। जहां सुरक्षा बलों ने 10 उग्रवादियों…
King Rahu of Kaliyuga: एक हफ्ते के किसी शनिवार या बुधवार को एक साफ नारियल लें।…
India News (इंडिया न्यूज़),Winter Skin Care Tips: सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है। उत्तर…
Madhuri Dixit के बच्चों ने कभी नहीं देखी उनकी फिल्में, लेकिन भूल भुलैया 3 में…
India News(इंडिया न्यूज) Health News: कैंसर एक गंभीर बीमारी है। इससे खुद को बचाना मुश्किल…