India News (इंडिया न्यूज़), Vicky Relation With Katrina, दिल्ली: बॉलीवुड के पावर कपल यानी की कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के फैंस पूरी दुनिया में है, जो आए दिन अपने फेवरेट सितारों के बारें में जानने के लिए काफी उत्सुक रहते है। बता दें कि इस कपल ने दिसंबर 2021 में शादी रचाई थी और अब कपल की शादी को पूरे दो साल हो चुके है। वहीं कई शो और मीडिया से बातचीत में कपल एक दूसरे के बारें में खुलकर बात करता नजर आता है। जिसमें एक बार फिर विक्की कौशल ने कैटरीना के लाइफस्टाइल को लेकर बात की और उनकी रियल लाइफ के बारें में बताया।
इंटरव्यू में पत्नी की लाइफस्टाइल का किया खुलासा
मीडिया को दिए अपने इंटरव्यू में जब विक्की से सवाल किया गया कि विक्की और कैटरीना में से कौन ज्यादा आलसी है तो एक्टर ने सफाई से इस का जवाब देते हुए कहा कि अगर में काम नहीं कर रहा हूं और अगर मैं घर पर हूं, तो मैं आलसी हूं। जब हम दोनों घर पर हैं और आराम कर रहे हैं और हमें काम या किसी और चीज के लिए बाहर नहीं जाना है, तो हम दोनों आलसी हैं। यह खूबसूरत है, यह दो आलसी लोगों की पार्टी की तरह है
कैटरीना को बताया मॉनस्टर
विक्की ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा “कैटरीना बहुत डिसिप्लिन में रहती हैं हालांकि इससे उनके बीच कोई इशू नहीं होता, लेकिन जब कैटरीना को डिसिप्लिन में आने की जरूरत होती है तो वह एक मॉनस्टर की तरह होती है। जैसे वह एक सच में कोई मॉनस्टर है”
इसके साथ ही विक्की ने आगे खुलासा करते हुए कहा, “कुछ मामलों में वाइफ कैटरीना को खुश करना बहुत मुश्किल होता है। जैसे कि जब उनके खाने या उनके कपड़ों की बात आती है तो कभी-कभी तो वह कपड़ों के मामले में बहुत कंफर्टेबल होती हैं, लेकिन जैसे ही उन्हें टेस्ट मिल जाता है वे अजीब हो जाती हैं।
इन फिल्मों में काम कर रहा है कपल
वहीं दोनों की काम की बात करें तो विक्की कौशल फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन’ फैमिली में नजर आए थे। इसके बाद उनके पास लिस्ट में ‘सैम बहादुर’ भी मौजूद है। जिसको अस साल की 1 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा। इसके अलावा कैटरीना कैफ सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टाइगर 3’ में दिखाई देंगी जो दिवाली पर रिलीज के लिए तैयार है।
ये भी पढ़े:
- Jawan Free Tickets Offer: जवान ने फैंस के लिए तैयार किया गिफ्ट, अब चाचा के साथ चाची देखेगी फ्री में फिल्म
- Police raid on prostitution: घर में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, पुलिस की छापेमारी में चार महिला और चार युवक गिरफ्तार
- Gorakhpur: बदले का अनोखा तरीका! रची रंगदारी की ऐसी साजिश, हर कोई रह गया हैरान, पुलिस ने मामले से उठाया पर्दा