India News (इंडिया न्यूज़), Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection, दिल्ली: बॉक्स ऑफिस पर द केरल स्टोरी और फास्ट एक्स के शानदार कलेक्शन के बीच विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ शुक्रवार, 2 जून 2023 को थिएटर्स में रिलीज हो गई है। बता दें, विक्की कौशल और सारा अली खान स्टार्स और लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित  फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ 40 करोड़ में बनी है। वहीं इस फिल्म सारा, विक्की के अलावा  ईनामउलहक, नीरज सूद, राकेश बेदी, शारिब हाशमी, सुष्मिता मुख़र्जी पर्दे पर सपोर्टिंग किरदार में नजर आ रहे हैं।

पर्दे पर पहली बार साथ दिखे सारा और विक्की

साथ ही बता दें, विक्की और सारा की मोस्ट अवेटेड फिल्म के ट्रेलर को भी सोशल मीडिया फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया था। साथ ही पर्दे पर सारा अली खान और विक्की कौशल की जोड़ी को देखने के लिए ट्रेलर के बाद से ही लोग फिल्म का इंतजार कर रहे थे। जिसका असर फिल्म के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस के कलेक्शन में जबरदस्त उछाल देखने से लग रहा है।

वीकेंड पर हो सकती है अच्छी कमाई

बता दें, 40 करोड़ के बजट पर बनी फिल्म ने अपने रिलीज के पहले दिन ही 5.5 करोड़ का कारोबार किया है। इसके साथ ही ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ ने अपनी रिलीज के 20वें दिन गुरुवार को 1.08 करोड़ की कमाई की है। जिसे फिल्म का टोटल कमाई 71.46 करोड़ हो गया है। वही फिल्म समीक्षकों और फैंस के तरफ से भी फिल्म को रिव्यू अच्छे मिल हैं। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर आदिपुरुष के फजीहत होने के बाद,देखना होगा की क्या 100 करोड़ क्लब में शामिल हो पाएगी या नहीं ।

यह भी पढ़ें: आदिपुरुष में बजरंग बली के डायलॉग बदले के बाद भी, बॉक्स ऑफिस पर बेअसर कृति प्रभास की फिल्म