India News (इंडिया न्यूज़), Parineeti-Ragahav Done Sewa, दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और उनके मंगेतर व राजनेता राघव चड्ढा को साथ में गोल्डन टेंपल में स्पोट किया गया है। इस सफर के दौरान कपल ने श्री हरमिंदर साहिब में दर्शन कर माथा टेका। जिसकी वीडियों और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। ऐसे में अब कपल की कुछ और तस्वीरें सामने आई हैं। जिसमें वह गुरुद्वारे में बर्तन साफ करते हुए नजर आअ रहें हैं।
तस्वीरें गोल्डन टेंपल की हैं जहां कपल को बर्तन धोकर सेवा करते हुए देखा जा सकता है। जैसी की सभी को पता है की गुरुद्वारे में बिना किसी फल की उम्मीद करें सेवा करनी होती है, ये निःस्वार्थ भावना से होती है। बर्तन धोकना, जूते साफ करना, खाना पकाकना, पानी पिलाना, खाना परोसकना या गुरुद्वारे की सफाई करना सेवा के अदंर आता है।
गोल्डन टेंपल में पहुतें कपल में से परिणीति ने बेज कलर का सूट और सिर पर दुपट्टा लिए था। वहीं राघव चड्ढा व्हाइट कुर्ता पायजामा और ग्रे कलर के नेहरू जैकेट में नजर आए थे। ऐसे में परिणीति ने अपने साशल मीडिया पर राघव चड्ढा के साथ गोल्डन टेंपल के सामने हाथ जोड़ते हुए तस्वीर भी शेयर की जिसके कैपश्न में एक्ट्रेस ने लिखा ‘इस बार मेरी यात्रा इनके साथ और भी खास थी’
वहीं फेमस कपल ने इसी साल 13 मई को दिल्ली के कपूरथला हाउस में परिवार और करीबी दुस्तो के बीच सगाई रचा ली थी। वहीं दोनों की तस्वीरों और वीडीयोज ने फैंस का दिल जीत लिया था। ऐसे में कपल बहुत जल्द शादी के बंधन में भी बंधने वाला है। कहा जा रहा है कि राघव और परिणीति उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग कर सकते हैं। लेकिन इसको लेकर कपल ने अभी कई तरफ से न तो शादी की डेट अनाउंस की गई है और न ही वेडिंग वेन्यू के बारे में कुछ बताया गया है।
ये भी पढ़े: उर्फी की गोल्ड ड्रेस पर ट्रोलर्स को आया गुस्सा, कहा ‘देश की सभ्यता खराब कर रही हैं’
FIR Against Rahul Gandhi: दिल्ली पुलिस ने भाजपा सांसद हेमंग जोशी की शिकायत के आधार…
India News (इंडिया न्यूज)CM Yogi Adityanath PIL Filed: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को…
India News (इंडिया न्यूज)Rajasthan: राजस्थान में सत्ताधारी भाजपा सरकार के ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट’ पर…
Vidhi Sanghvi: भारत की सबसे बड़ी दवा कंपनी सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज के संस्थापक दिलीप सांघवी…
India News (इंडिया न्यूज)Delhi Sanjeevani Scheme: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के…
India China Pakistan: विश्व बैंक ने पाकिस्तान को 500 मिलियन डॉलर का लोन देने से…