India News (इंडिया न्यूज़), Dipika-Shoaib Son’s Health, दिल्ली: टीवी का मशहूर कपल शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ माता पिता बन चुके है। 21 जून को दीपिका ने अपने बेटे को जन्म दिया था। वहीं बता दें की उनके बेटे की डिलवरी प्री-मच्योर हुई थी, जिसके जलते उनके बेटे को NICU में रखा गया था। वहीं इस ही बीच दीपिका और शोएब ने हॉस्पिटल में ही बकरीद का त्योहार मनाया था औऱ व्लॉग शेयर किया था।
दीपिका और शोएब ने पहली बार अपने बेटे के साथ त्योहार ईद-उल-अदहा मनाया है और इसका वीडियों उन्होनें अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर करते हुए शोएब ने जानकारी दी कि वह अपने शूट्स को मैनेज करते हुए अपनी वाइफ दीपिका के साथ हॉस्पिटल में रह रहे हैं। इसके बाद दीपिका ने बताया कि उनका छोटू तेजी से ठीक हो रहा है। उसकी डाइट बढ़ गई है और उन्हें शोएब और छोटू की बॉन्डिंग देखकर बहुत खुशी होती है।
व्लॉग के अदंर दीपिका कहती हैं, ‘छोटू को देखकर और उसे शोएब के साथ घुलते-मिलते देखकर मुझे बहुत खुशी होती है… धीरे-धीरे उसकी सेहत में सुधार हो रहा है, अब हम उसका चेहरा साफ देख सकते हैं…’ व्लॉग में देखै गया की कपल ने हॉस्पिटल में ही ईद मनाई और इस दौरान उनका पूरा परिवार उनसे मौजुद था। दीपिका और शोएब ने ईद के मौके पर अपने बेटे के पास जा कर उससे मुलाकात।
ईद के मौके पर दीपिका से मिलने पहुंची उनकी सास ने अपने बेटे शोएब से दीपिका को ईदी देने के लिए कहा। जिसपर शोएब ने कहा, ‘दीपिका ने इस साल मुझे हमारे छोटू के रूप में सबसे बड़ी ईदी दी, अब मैं उसे क्या दूंगा…’ लेकिन शोएब ने अपनी पत्नी दीपिका को ईदी के तौर पर नोज पिन्स दिए। वहीं व्लॉग में दीपिका ने बताया कि ये वही नोज पिन्स हैं जो वे खरीदने की कोशिश कर रही थीं और उनको लेबर पेन शुरू हो गया था। इस बात पर शोएब ने कहा कि उन्हें नोज पिन्स को फ्रेम करना चाहिए क्योंकि ये उनकी जिंदगी में काफी मायने रखते हैं।
ये भी पढ़े: किस कंट्रोवर्सी पर बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट देवोलीना ने दिया रिएक्शन, लव जिहाद पर दिया करारा जवाब
Today Rashifal of 21 January 2025: जानें आज का राशिफल
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: नगर के मोहल्ला तंडोला निवासी हसीना के लिए प्रधानमंत्री…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में एक ऐसा चोर पकड़ाया…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: माकपा दुबहा ब्रांच की बैठक सोमवार को मस्तकलीपूर में…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार से असम की यात्रा करने वाली एक महिला…
गुजरात जायंट्स की WPL 2025 में नई खिलाड़ी भारती फुलमाली, प्रकाशिका नाइक, और काश्वी गौतम…