इंडिया न्यूज़,Tollywood News :
साउथ सुपर स्टार विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘लाइगर’ के रिलीज में अब कुछ ही दिन बचे हैं। बता दें कि फिल्म 25 अगस्त को ये फिल्म वर्ल्ड वाइड रिलीज के लिए तैयार है और अब भी स्टार कास्ट इसका पूरे जोश के साथ प्रमोशन कर रही है। हाल ही में निर्देशक पुरी जगन्नाध निर्देशित एक्शन एंटरटेनर का ट्वीटर पर एक नया इमोजी मिला है जिसके बारे में खुद ही लाइगर के डायरेक्टर ने एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी है।
फिल्म निर्माता चार्मी कौर ने भी लाइगर के ट्वीटर इमोजी को फैंस के साथ शेयर किया
बता दें कि पुरी जगन्नाध निर्देशित फिल्म को लेकर विजय देवरकोंडा ने एक पोस्ट में बताया, ‘Liger emoji is yours. उन्होंने तीन हैशटैग #Liger, #WaatLagaDenge और #LigerHuntBegins का इस्तेमाल किया है। अभिनेत्री और फिल्म निर्माता चार्मी कौर ने भी लाइगर के ट्विटर इमोजी को फैंस के साथ शेयर किया है। उन्होंने ट्वीट किया,Dear Twitter फैमिली, यहां आप सभी के लिए सरप्राइज है। हैशटैग इमोजी अब लाइव हैं! #LIGER, #WaatLagaDenge, #LigerHuntBegins!’ इस फिल्म के इमोजी को देखकर मेकर्स भले ही खुश हों लेकिन देवरकोंडा के पोस्ट के नीचे तमाम लोग फिर से बॉलीवुड बायकॉट लिख रहे हैं।
करण जौहर ने फिल्म की रिलीज से पहले बनाया ये प्लान
वहीं लाइगर को ट्वीटर की ओर से मिले आधिकारिक इमोजी ने जहां विजय देवरकोंडा के कुछ फैंस के बीच फिल्म देखने के लिए दिलचस्पी बढ़ा दी है तो वहीं तमाम ने इसे न देखने की बात कही है। एक यूजर ने लिखा, सॉरी भाई मैं इस फिल्म को नहीं देखूंगा। इस फिल्म में अमेरिका के दिग्गज मुक्केबाज माइक टायसन भी नजर आएंगे।
इसमें कुछ हाई आॅक्टेन एक्शन सीन्स को दिखाया जाएगा और दर्शक इसे जरूर एंजॉय करेंगे। फिल्म को लेकर एक अहम जानकारी आई है। चूंकि इसे करण जौहर बना रहे हैं और बॉलीवुड बायकॉट ट्रेंड के बीच उन्होंने रिलीज को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल एक रिपोर्ट के मुताबिक करण जौहर लाइगर को हिंदी से एक दिन पहले साउथ इंडिया में रिलीज करने की तैयारी में हैं। बताया जा रहा है कि साउथ के अच्छे फीडबैक और कलेक्शन के बाद ये हिंदी दर्शकों के बीच भी दिलचस्पी बढ़ा देगी।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : सेल्फी’ फिल्म में ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ गाने को रीक्रिएट करेंगे अक्षय कुमार और इमरान हाशमी
ये भी पढ़े : टाइगर श्रॉफ समुद्र किनारे रेड शॉट्स में बॉडी फ्लॉन्ट करते आए नजर, वायरल हुआ वीडियो
ये भी पढ़े : ‘फैबुलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्स -2’ का ट्रेलर रिलीज, बिहाइंड द कैमरा लाइफ पर फोक्स है सीरीज
ये भी पढ़े : आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्डा’ हुई ऑनलाइन लीक, फिल्म की कमाई पर पड़ेगा असर