India News (इंडिया न्यूज़), Vijay Sethupathi Refused To Work With This Heroine “विजय सेतुपति ने हाल ही में बॉलीवुड में अपना कदम बढ़ाते हुए कई फिल्मो में अपना कमाल दिखाया। उन्होंने बॉलीवुड की हिट फिल्म ‘जवान’ में शाहरुख खान के साथ और ‘मैरी क्रिसमस’ में कैटरीना कैफ के साथ काम करते हुए भी देखा गया जहाँ उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफें हुई।
लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने किरदार के लिए एक्ट्रेस कृति शेट्टी के साथ काम करने से इनकार कर दिया। इसके परिणामस्वरूप, इंडस्ट्री में उनके इस कदम पर विवाद उठा। जैसे ही इस पर चर्चाएं बढ़ी, विजय सेतुपति ने मामले की सच्चाई सामने रखी और बताया कि उन्हें एक्ट्रेस के साथ रोमांस करने के लिए तैयार नहीं होने के कारण वह काम नहीं करना चाहते थे।”
गेम चेंजर’ पर सामने आई बड़ी अपडेट, इतने दिनों में शूटिंग कम्पलीट कर लेंगे रामचरण- IndiaNews
कृति संग काम करने से क्यों नकारे विजय?
विजय सेतुपति ने कृति शेट्टी के साथ काम ना करने की जो वजह बताई उसे जान आप भी हैरान रह जाने वाले हैं, साथ ही आपकी नजरों में भी सुपरस्टार की इज्जत बढ़ जाएगी। जहां एक ओर टॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक में एक्टर ने अपनी से आधी और आधे से भी कम उम्र की हसीनाओं संग अभिनय कर रोमांस फ़रमाया हैं तो वहीं विजय सेतुपति ने एज डिफरेंस होने के चलते कृति के साथ काम करने से डायरेक्ट इनकार कर दिया। जिसके चलते डायरेक्टर को भी फिल्म की हीरोइन बदलनी पड़ी।
विजय ने बताई कृति संग काम न करने की असल वजह
विजय सेतुपति साउथ इंडस्ट्री के उन स्टार्स की लिस्ट में आते हैं जिनकी फिल्में परदे पर खूब धमाल मचती हैं। लेकिन हाल ही में वह तब ज़्यादा लाइमलाइट में देखे गए जब विजय ने डायरेक्टर से ‘डीएसपी’ में अपने से बेहद कम उम्र की हीरोइन संग काम करने से साफ़ इनकार कर दिया था। विजय सेतुपति को जब कृति शेट्टी के साथ भी ये ऑफर हुआ तो उनका कहना कुछ और ही हो गया, क्योकि उन्होंने डायरेक्टर से साफ इनकार कर दिया और इसका नतीजा ये हुआ कि आखिर में डायरेक्टर को ही फिल्म की एक्ट्रेस बदलनी पड़ गई।