India News (इंडिया न्यूज़), Vijay Varma Won Best Actor, दिल्ली: विजय वर्मा ने पिछले कुछ सालों में हिंदी सिनेमा में अपने आप को एक बेहतरीन एक्टर के तौर पर पेश किया है। उन्होंने कई फिल्मों में बेहतरीन किरदार और नेगेटिव रोल कर लोगों का दिल जीत है। जिसमें से डार्लिंग और दहाड़ जैसी फिल्में शामिल है। विजय वर्मा की परफॉर्मेंस इतनी ज्यादा फैंस की पसंदीदा बन चुकी है कि उन्हें अब बेस्ट एक्टर का अवार्ड दे दिया गया है। बता दे की अवार्ड प्रेस्टीजियस एशियाई एकेडमिक क्रिएटिव अवार्ड द्वारा अमेजॉन प्राइम वीडियो के शो दहाड़ में उनके सीरियल कलर का परफॉर्मेंस पर दिया गया है।
विजय वर्मा ने जीता बेस्ट एक्टर का अवार्ड
अमेजॉन प्राइम वीडियो शो ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर विजय वर्मा की एक तस्वीर के साथ यह शेयर किया कि उन्हें बेस्ट एक्टर का इंडियन अवार्ड एट द एशियन अकैडमी क्रिएटिव अवार्ड दिया गया है। वही अमेजॉन प्राइम की तरफ से भी उनको बधाइयां दी गई जिसकी कैप्शन में लिखा, “एशियाई अकादमी पुरस्कारों में धूम। #दाहाद के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीतने पर @itsvijayvarma को बधाई।”
वहीं बेस्ट एक्टर का अवार्ड जीतने के बाद खुश मजाजी विजय वर्मा ने इस तस्वीर को शेयर किया और स्पेशल तरीके से एक नोट भी लिखा, “इतना बड़ा सम्मान! एशियाई अकादमी को धन्यवाद,”
फैंस ने दी बधाई
इसके साथ ही बता दे कि सोशल मीडिया पर तस्वीर के आने के बाद ही काफी तेजी से वायरल हुई। जिसके बाद सितारे के फैंस ने भी उन्हें बधाइयां देना शुरू कर दिया है। जिसमें से एक इंस्टाग्राम अकाउंट द्वारा लिखा, ‘आप इस अवार्ड को डिजर्व करते थे’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘यह किरदार मेरे दिमाग में हमेशा रहने वाला है, मैं सीरीज देख कर खत्म कर दी है लेकिन उनका पॉवरफुल कैरक्टर अभी भी दिमाग में है’ वही एक और फैन ने लिखा, ‘अभी और भी बहुत कुछ आना बाकी है’
इस फिल्म में आने वाले हैं नजर
आखिर में बता दे की बतौर एक्टर नेगेटिव किरदारों से एक छोटा सा ब्रेक लेने वाले हैं और अलग जोनास को भी एक्सप्लोर करने की तैयारी में है। विजय वर्मा को जल्दी करिश्मा कपूर और सारा अली खान की अपकमिंग डॉग कॉमेडी मर्डर मुबारक में देखा जाने वाला है। इसके साथ ही वह जल्दी भारत त्यागी और चितरंजन त्यागी की फिल्म मिर्जापुर के सीजन 3 में भी नजर आने वाले हैं।
ये भी पढ़े:
- Madhura Naik On Israel: नागिन फेम मधुरा पर फिर टूटा दुखों का पहाड़, मुसीबत में फंसे 300 परिवार
- Niwas Vidhan Sabha Seat: मध्यप्रदेश में क्या होगी चुनावी फेरबदल, 2023 का ताज किसके होगा नाम
- ATS टीम का बड़ा खुलासा! बांग्लादेशियों को भारत में बसा रहे थे तीन आरोपी, ऐसे हुआ खुलासा