India News (इंडिया न्यूज़), Vijayadashami Hindi cinema, दिल्ली: इस दौरान दुर्गा नवमी की हर जगह धूम मची हुई है। आज 24 अक्टूबर को दशहरा पूरे देशभर में लोग जोश और उल्लास के साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं। ऐसे में मनोरंजन जगत की बात की जाए तो यहां पर भी फिल्मों का ताता लगा हुआ है। फिल्मों की दुनिया में कई बार रावण का किरदार दिखाया गया है। कुछ फिल्मों में रावण का किरदार इतिहास रच गया तो कुछ फिल्मों के रावण की किरदार को लोगों की आलोचना का सामना करना पड़ा। जिनकी दर्शकों द्वारा खूब खिल्ली उड़ाई गई।
फिल्म में रावण के किरदार की उड़ाई खिल्ली
साल 2023 के जून महीने में रिलीज हुई फिल्म जिसने लोगों के बीच अपना काफी बज बनाया। वही दर्शकों के सामने आने के बाद इस फिल्म की खूब खिल्ली उड़ाई गई। इस फिल्म में रावण का किरदार बॉलीवुड के बड़े एक्टर सैफ अली खान द्वारा प्ले किया गया था। जो दर्शकों को बिल्कुल भी समझ नहीं आया।
सैफ अली खान ने निभाया रावण का किरदार
एक्टर की बात की जाए तो सैफ अली खान ने फिल्म के अंदर रावण का किरदार निभाया था। फिल्म आदिपुरुष 16 जून को रिलीज की गई थी। जिसे देखने के बाद दर्शन को कहना यह था कि यह फिल्म हकीकत नहीं सपना है और इसे सपना ही रहने देना चाहिए। इसके साथ ही बता दे की फिल्म में पन इंडिया स्टार प्रभास और कृति सेनन को भी देखा गया। फिल्म के अंदर वीएफएक्स का काफी इस्तेमाल किया गया था लेकिन फिल्म के डायलॉग और वीएफएक्स के चलते ही इसका काफी मजाक उड़ाया गया। जिससे दर्शक भी काफी निराश हो गए थे।
लंकेश्वर के किरदार का मजाक
फिल्म के अंदर लंकेश्वर की किरदार की बात करें जो सैफ अली खान द्वारा निभाया किया था। ओम रावत ने फिल्म के अंदर ऐसे रावण को जन्म दिया। जो दर्शकों को बिल्कुल भी समझ नहीं आया। सैफ के लुक और डायलॉग देखते हुए लोग उन्हें खूब ट्रोल करने लगे एक यूजर का कहना था, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं कभी रावण के लिए बूरा महसूस करूंगा” तो वही दूसरे ने कहा, “मिलट्री कटिंग और स्पीक वाला रावण” इसके साथ ही फिल्म में रावण को काफी अजीब डायलॉग दिए गए थे। जो लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आए। जिसमें से एक डायलॉग यह भी था, “मेरे एक सपोले ने तुम्हारे शेषनाग को लंबा कर दिया”
बड़े बजट की थी फिल्म
इसके साथ ही फिल्म के बजट की बात की जाए तो इसे 700 करोड़ में बनाकर तैयार किया गया था। जो सबसे बड़ी फिल्म तो साबित हुई ही लेकिन सैफ अली खान के करियर की सबसे फ्लॉप फिल्म भी साबित हुई।
साउथ की फिल्में आने वाले हैं नजर
आखिर में बता दें की सैफ अली खान जल्दी साउथ की फिल्म “देवरा” ने एक विलन के किरदार को निभाते हुए नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर लीड किरदार निभा रहे हैं। जिनके साथ जाह्नवी कपूर अपना साउथ का डेब्यू कर रही है। वही बता दे कि सैफ अली खान के जन्मदिन के दिन इस फिल्म में उनके पहसले लुक को जारी किया गया था। जिसमें वह “भैरा” का किरदार निभा रहे हैं।
इसके साथ ही बता दे की फिल्म अगले साल 5 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। जिसके लिए उन्होंने 13 से 15 करोड रुपए चार्ज किया है।
ये भी पढ़े:
- Vijayadashami Films: इन 7 फिल्मों ने देखा बुराई पर अच्छाई की जीत, एक्टिंग देख रह जाएंगे दंग
- Mysuru Dasara: 14वीं शताब्दी से चली आ रही प्रथा, जानें क्यों खास है मैसूर का दशहरा
- रावण के वध के बाद क्या थी श्री राम की इच्छा, जानिए यहाँ