Vikram Vedha: बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म ‘विक्रम वेधा’ इस साल की मोस्ट अवेटिड फिल्मों में से एक है। फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है। फिल्म का टीजर पहले ही सामने आ चुका है। टीजर में दोनों स्टार का धांसू अवतार देखने को मिला। टीजर देखने के बाद फैंस को फिल्म का और भी बेसब्री के साथ इंतजार है। अब फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है।
इन दिन सामने आएगा ‘विक्रम वेधा‘ का ट्रेलर
ऋतिक रोशन ने एक ट्वीट के जरिए अपनी फिल्म ‘विक्रम वेधा’ के ट्रेलर की रिलीज डेट की घोषणा की है। बता दें कि फिल्म का ट्रेलर 8 सितंबर को रिलीज होगा। सैफ अली खान और ऋतिक रोशन चार दिन बाद फिल्म के ट्रेलर से दर्शकों के बीच फिर से धमाल मचाएंगे। ऋतिक रोशन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “इस बार सिर्फ मजा ही नहीं, ताज्जुब भी होगा!”
पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे ऋतिक-सैफ
आपको बता दें कि ऋतिक रोशन और सैफ अली खान पहली बार साथ में स्क्रीन पर दिखाई देंगे। एक्टिंग के साथ-साथ दोनों अपने एक्शन सीन्स के लिए भी जाने जाते हैं। दोनों को स्क्रीन शेयर करते हुए फैंस बड़ी बेसब्री के साथ देखना चाहते हैं। इस फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। ऐसे में ऋतिक के ट्वीट ने फैंस को खुश कर दिया है।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
वहीं ऋतिक रोशन के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो ब्लॉकबस्टर ‘वॉर’ के तीन साल बाद वह ‘विक्रम वेधा’ से बड़े पर्दे पर अपना कमबैक करेंगे। यह फिल्म साउथ की फिल्म ‘विक्रम वेधा’ का ऑफिशियल हिंदी रीमेक होगी। जिसमें विजय सेतुपति दिखाई दिए थे। जिसके बाद ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म ‘विक्रम वेधा’ 30 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी।
Also Read: सोनू सूद के घर के बाहर वीकेंड पर लगती है जरूरतमंदों की लाइन, यूजर्स बोले- ‘सभी खान को सीखना चाहिए’
Also Read: विद्युत जामवाल ने पैरेंटहुड पर की बात, कहा- ‘मैं बच्चे गोद भी ले सकता हूं या…’