India News (इंडिया न्यूज़), Vikrant Massey Controversy: बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ (The Sabarmati Report) रिलीज होने वाली है। इसमें एक्टर एक पत्रकार की भूमिका निभाते नजर आएंगे। अब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसे देखने के बाद दर्शक काफी एक्साइटेड हो गए हैं। फिल्म प्रमोशन में विक्रांत काफी बेबाक बयान देते नजर आ रहें हैं। एक्टर ने मुस्लिम समुदाय पर ऐसा बयान दिया जो तेजी से फैल गया है और बवाल मच गया है।
दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू में विक्रांत ने कहा कि भारत में हिंदू और मुस्लिम दोनों सुरक्षित हैं। दोनों को किसी से कोई खतरा नहीं है। एकता कपूर ने भी हिंदुओं को लेकर काफी खुलकर बात की। अब विक्रांत ने कई इंटरव्यू में ऐसे बयान दिए हैं जो वायरल हो रहें हैं।
आपको बता दें कि हाल ही में एक लेटेस्ट पॉडकास्ट में विक्रांत मैसी ने कहा कि वो ‘बीजेपी फ्रेंडली’ हैं। उन्होंने हिंदू और मुस्लिमों के खतरे में होने पर अपनी राय दी है। विक्रांत मैसी ने कहा, “लोग कहते हैं कि हिंदू खतरे में हैं। मुस्लिम खतरे में हैं। जबकि मुझे नहीं लगता कि इस देश में किसी को कोई खतरा है। सब कुछ ठीक चल रहा है।” विक्रांत मैसी ने आगे कहा, “भारत सबसे सुरक्षित देश है। यह पूरी दुनिया में सबसे सुरक्षित देश है। आप यूरोप, फ्रांस जाइए, वहां के हालात देखकर आपको पता चल जाएगा कि वहां क्या हो रहा है। हमारा यह देश दुनिया का भविष्य है।”
इससे पहले विक्रांत ने कहा था कि गोधरा कांड की आग में कई लोगों ने अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकी हैं। मरने वाले तो महज आंकड़े बनकर रह गए हैं। मैंने फिल्म का रिसर्च पेपर देखकर अंदाजा लगा लिया था कि इस पर जरूर विवाद होगा। इसके साथ ही एक्टर ने बताया कि उन्हें इस फिल्म के लिए जान से मारने की धमकियां मिली हैं। विक्रांत मैसी ने कहा, “वॉट्सऐप पर धमकी भरे मैसेज आ रहें हैं। मैं अभी-अभी एक बच्चे का पिता बना हूं, लोग उसे भी नहीं बख्श रहे और मुझे भी धमकियां दे रहें हैं, मुझे समझ नहीं आ रहा कि हम किस दौर में जी रहे हैं।”
बता दें कि एक्टर विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ गुजरात में हुए गोधरा कांड पर आधारित है। साल 2002 में गोधरा में दंगे और नरसंहार हुए थे। फिल्म में उन दंगों के बारे में विस्तार से बात की गई है। ‘कश्मीर फाइल्स’, ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ और ‘द केरल स्टोरी’ के बाद यह फिल्म भी एक सच्ची घटना पर आधारित है।
Pakistan Defence Minister Heckled: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ लंदन में एक बड़ी घटना…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Damoh News: दमोह में किसान इस समय खाद लेने के लिए…
India News (इंडिया न्यूज़) Rajasthan News: राजस्थान के जालोर में मानवता को शर्मसार कर देने…
मर्दाना ताकत बढ़ाने के लिए अगर खा लिए ये 5 फूड्स, तो नहीं पड़ेगी एक…
Australia Beat Pakistan: ऑस्ट्रेलिया ने टी20 सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान को 29 रनों…
India News Delhi(इंडिया न्यूज़), school closed : प्रदूषण के चलते गैस चैंबर बन चुकी राजधानी…