India News (इंडिया न्यूज़), Virat Kohli Dance, दिल्ली: शाहरुख खान की इस साल की सबसे पॉपुलर फिल्म जवान का गाना ‘चलेया’ फैंस के दिलों पर तो राज कर ही रहा था। वहीं गानें अब एक और बड़ी हस्ती के सिर पर चढ़कर नाच रहा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में बड़ी हस्ती को शाहरुख खान के गाने पर थिरकते हुए देखा जा सकता है। वही फैंस भी इसे देखकर काफी हैरान है।
विराट के सर चढ़ा शाहरुख का नशा
बता दें कि सोशल मीडिया पर विराट कोहली का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह क्रिकेट ग्राउंड में जवान के गाने ‘चलेया’ पर लिप्सिंग करते हुए और डांस करते हुए नजर आ रहे है। बता दे की विराट कोहली का यह वीडियो ICC वर्ल्ड कप ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘शाहरुख खान को अपना कंपटीशन मिल गया है’
फिल्म के डायरेक्टर का रिएक्शन आया सामने
एक तरफ वीडियो पर फैंस विराट कोहली के लिए प्यार बरसा रहे हैं। तो दूसरी तरफ जवान के डायरेक्टर एंटली कुमार ने विराट की वीडियो पर अपना रिएक्शन सामने रखा है। उन्होंने ट्विटर पर वीडियो को रिशेयर करते हुए लिखा, “ओ माय गॉड” इसके साथ ही डायरेक्टर ने लाल दिल भी लगाया।
फैंस का रिएक्शन आया सामने
चलेया गाने पर विराट कोहली का वीडियो वायरल होने के बाद फैंस का भी लगातार रिएक्शन सामने आ रहा है। एक फैन ने लिखा, “ताल पर थिरकते हुए हमारे स्टार” तो वहीं दूसरी ने लिखा, “किंग कोहली वर्सेस किंग खान” इसके साथ एक और शख्स का कमेंट आया, “राजाओं का राजा”
फिल्म ने बचाई बॉक्स ऑफिस पर इतनी धूम
इसके साथ ही बता दे की जवान 7 सितंबर को स्टेटस में रिलीज की गई थी और इतने कम वक्त में ही उसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया फिर मैं रिकॉर्ड तोड़ते हुए घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 640.25 करोड़ की कमाई की तो वहीं फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 1140 करोड़ की कमाई को पूरा किया
ये भी पढ़े:
- Malaika Arora on her Injury: मलाइका ने चोट के निशान पर तोड़ी चुप्पी, पर्सनल लाइफ से जुड़ा खुला राज
- US Nuclear Submarine: इजरायल-हमास के संघर्ष के बीच अमेरिकी सेना ने समंदर में उतारी पनडुब्बी, जानें पूरी जानकारी
- आगरा : वायु प्रदूषण के कारण ‘ताजमहल’ छुपा धुंध में, देखें वीडियो