India News (इंडिया न्यूज), Virat Kohli Retirement : क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने आज टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली है। किंग कोहली के अचानक लिए गए इस बड़े फैसले से उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है। न सिर्फ आम लोग बल्कि बॉलीवुड भी दिग्गज बल्लेबाज के इस बड़े फैसले से दंग रह गए हैं, सभी हैरान और परेशान हैं। बड़े-बड़े क्रिकेट प्रेमी विराट के इस फैसले से जरा भी खुश नहीं हैं, हालांकि विराट कोहली का ये फैसला पूरी तरह अपना है। विराट कोहली के रिटायरमेंट पर फिल्मी सितारों ने अपनी प्रतिक्रिया दी और उनके खेल और विरासत का जिक्र किया। विराट पर सितारों के कमेंट अब सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।
प्रकाश राज ने विराट कोहली के रिटायरमेंट के ऐलान पर लिखा, ‘विराट कोहली उन सभी पलों के लिए शुक्रिया, जब आपने हमें प्रेरित किया।’
Virat Kohli Retirement
Thank you King @imVkohli for all the inspiring moments ❤️❤️❤️ https://t.co/ff0BPhV8J2
— Prakash Raj (@prakashraaj) May 12, 2025
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पहली बार राष्ट्र को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, रात 8 बजे देश से करेंगे बात
अंगद बेदी ने विराट कोहली की तारीफ में एक लंबी पोस्ट की। उन्होंने कहा, ‘मेरे भाई, आप अच्छा खेलते हैं और यादों के लिए शुक्रिया। आपने अपने आंसू, पसीना और खून बहाया है। मैं आपको 269 टेस्ट के बाद मैदान से बाहर जाते देखना चाहता था। टेस्ट क्रिकेट कभी भी वैसा नहीं रहेगा। यह लिखते हुए मेरा गला रुंध गया है। लेकिन आपने अपनी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए किसी के लिए भी बहुत ऊंचा मानक तय किया है। आपको व्यक्तिगत रूप से जानना और आपके करियर को इतने करीब से देखना अद्भुत रहा है। भगवान राजा को आशीर्वाद दें। स्वस्थ रहो मेरे चीकू.. परिवार को प्यार।’
View this post on Instagram
सैयामी खेर का भी किंग कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट पर रिएक्शन सामने आया। सैयामी खेर ने विराट की फोटो शेयर की और उसको कैप्शन दिया कि, ‘सच बोलूं तो मैंने कभी भी इसके बारे में नहीं सोचा था। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को अपने रंग में रंगा। अपना दिल लगाया और इसे फिर से कूल बना दिया। न रोहित, न विराट। एक युग खत्म हो गया। वह अपने पीछे क्या विरासत छोड़ गए हैं।’
Really didn’t see this coming. He added colour to the Test whites! Put his heart to the purest form – made Test cricket cool again. No Rohit. No Virat. The end of an era — and what a legacy they leave behind. #ThankYouVirat #ViratKohli? pic.twitter.com/KW7tyjNsAK
— Saiyami Kher (@SaiyamiKher) May 12, 2025
आपने इसे अपने तरीके से किया और इस तरीके को वाकई याद किया जाएगा। एक अविश्वसनीय रूप से प्रेरणादायक टेस्ट करियर के लिए बधाई और यादों के लिए धन्यवाद चैंप।
अनुष्का शर्मा ने भी आखिरकार पति विराट कोहली के रिटायरमेंट पर प्रतिक्रिया दी है। एक भावुक पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘वे रिकॉर्ड और मील के पत्थर के बारे में बात करेंगे, लेकिन मैं उन आंसुओं को याद रखूंगी जो आपने कभी नहीं दिखाए, वह संघर्ष जिसे किसी ने नहीं देखा और आपने खेल को जो गहरा प्यार दिया। मुझे पता है कि इन सबने आपसे कितना कुछ छीन लिया। हर टेस्ट सीरीज के बाद, आप थोड़े समझदार, विनम्र होकर लौटे। मैंने आपको इसके माध्यम से परिपक्व होते देखा है।