India News (इंडिया न्यूज),Vishal Dadlani Reaction On Reasi Terror Attack: विशाल ददलानी के विवादों के बारे में सुना है। उन्होंने कंगना रनौत के थप्पड़ कांड को लेकर काफी चर्चा की है। अब उन्होंने रियासी टेरर अटैक को लेकर अपना गुस्सा जताया है, और उन्होंने सरकार और अधिकारियों पर निशाना साधा है। इस तरह के विवादों से समाज में अधिकारियों के प्रति असहमति बढ़ सकती है और उन्हें समस्याओं का समाधान करने के लिए विचारने पर आमंत्रित किया जा सकता है।

मशहूर सिंगर विशाल ददलानी ने रियासी टेरर हमले में शिकार हुए परिवार को लेकर अपना दुख जाहिर किया साथ ही अपने विचार भी व्यक्त किये। इसके साथ ही उन्होंने मामले में सोशल मीडिया को भी घसीटा और काफी कुछ कहा।

हमला देख टूटा विशाल का दिल

विशाल ददलानी ने सोशल मीडिया पर रियासी टेरर अटैक से जुड़ा एक पोस्ट साझा किया है। उन्होंने अपने कैप्शन में गुस्सा और दुख व्यक्त किया है, कहते हुए, “ये दुनिया एक बीमार जगह है। उन परिवारों के लिए बहुत बुरा महसूस हो रहा है, जिन्होंने अपनों को खो दिया है।” ऐसे पोस्ट्स लोगों के ध्यान में समस्याओं को लेकर जागरूकता बढ़ाने में मदद कर सकते हैं।

जब काम के लिए करण जौहर की कार के पीछे भागे थे ‘हीरामंडी’ एक्टर ‘Taha Shah Badusha’, बोले-‘उन्होंने पानी पिलाया और…’-IndiaNews

सरकार पर बौखलाए विशाल ददलानी

सरकार पर निशाना साधते हुए विशाल ने आगे कहा, “हम सरकार और हमारी आंतरिक सुरक्षा के लिए जिम्मेदार अधिकारियों से सवाल क्यों नहीं करते है और उन्हें जवाबदेह क्यों नहीं ठहराते? सोशल मीडिया पर हो रही बकवास से इस मामले में क्या मदद मिलेगी भला?”

सोना महापात्रा ने साधा विशाल पर निशाना

 

विशाल ददलानी पिछले दिनों कंगना रनौत के थप्पड़ कांड को लेकर ट्रोल हुए थे। उन्होंने एक्ट्रेस को चांटा मारने वाली CISF कर्मी को रोजगार देने की बात कही थी। इसके बाद सिंगर सोना महापात्रा ने उन पर हमला करते हुए उन्हें दोगला बताया था। यह प्रशंसकों के बीच तनाव पैदा करता है जब किसी सेलेब्रिटी को उनकी टिप्पणियों या कार्यों के लिए आलोचना मिलती है।

Chirag Paswan का श्वेता तिवारी संग डांस मूव्स करते वीडियो हुआ वायरल, कट्टो गिलेहरी गाने पर जमकर लगा रहे ठुमके -IndiaNews

गंभीर इल्जाम लगाती नज़र आई सोना महापात्रा

अपनी पोस्ट के ज़रिये सोना महापात्रा ने विशाल ददलानी को सपोर्ट करते हुए एक वायरल पोस्ट भी शेयर किया। उन्होंने कहा, “रियलिटी शो में विशाल ददलानी मोलेस्टेशन के कई आरोपों के आरोपी अनु मलिक के बगल में बैठते थे। जब मेरे जैसे सहकर्मी ने उन्हें खड़े होने, बोलने, रियलिटी शो की इस जहरीली संस्कृति को धक्का मारने में मदद करने के लिए कहा, तो उन्होंने जवाब दिया- ‘पैसा कमा कर देश से निकलना है।’ मैं आपको बताती हूं कितने अच्छे इंसान हैं।”