India News (इंडिया न्यूज), Gangs Of Godavari On OTT: साउथ सुपर स्टार विश्वक सेन की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ गोदावरी’ इन दिनों काफी चर्चा में है। इस फिल्म को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है। ‘गैंग्स ऑफ गोदावरी’ का निर्देशन कृष्णा चैतन्य ने किया है। इस फिल्म में विश्वक सेन के अलावा नेहा शेट्टी और अंजलि मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। अब इस खबर के अनुसार, ‘गैंग्स ऑफ गोदावरी’ अपने ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है। इस धांसू फिल्म को आप जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे।
नेटफ्लिक्स पर की जाएगी स्ट्रीम
कृष्णा चैतन्य के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गैंग्स ऑफ गोदावरी’ को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। 31 मई को इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। अब इस फिल्म को ओटीटी पर भी रिलीज किया जाएगा। आज विश्वक सेन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से इस खबर को अपने फैंस के साथ साझा किया है। घर बैठे दर्शक ‘गैंग्स ऑफ गोदावरी’ का आनंद उठा सकते हैं। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
इन भाषाओ में होगी ओटीटी रिलीज़
31 मई को रिलीज हुई फिल्म ‘गैंग्स ऑफ गोदावरी’ अब जल्द ही नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रही हैं। जी हाँ…! सूत्रों की मानें तो विश्वक सेन की यह फिल्म कई भाषाओँ में ओटीटी पर रिलीज की जाएगी जिसमे अब दर्शक अपनी भाषा में इसे देख सकेंगे। साथ ही बता दे कि इस फिल्म को दर्शक 14 जून 2024 से नेटफ्लिक्स पर इसका लुफ्त उठा पाएंगे। ‘गैंग्स ऑफ गोदावरी’ को तेलुगु तमिल मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज कराने की तैयारी चल रही हैं। ताकि इस फिल्म को ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचाई जा सके और उन्हें एंटरटेन किया जा सके।