India News (इंडिया न्यूज़), Vulture 2023, दिल्ली: शाहरुख खान के लिए 2023 काफी खास साल रहा, उनकी फिल्मों, ‘पठान’ और ‘जवान’ ने न केवल रिकॉर्ड-तोड़ अवार्ड और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भी शानदार सफलता हासिल की। इसके साथ ही देश के अलावा विदेशम में भी फिल्म ने अपना नाम कमाया जो की इसी भी स्टार के लिए आयान नहीं होता है।

वल्चर के 2023 स्टंट अवार्ड्स में बनाई जगह

बता दें कि 2023 की शानदार शुरूआथ के बाद लगाता अपनी फिल्मों से सभी को दीवाना बनाने वाले शाहरुख ने वल्चर के 2023 स्टंट अवार्ड्स में कई जगह अपना नाम भी दर्ज कराया है। बता दें कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तारीफ का मजा लेते हुए, उनकी फिल्में शाहरुख खान की काम को कीनू रीव्स के जॉन विक 4 और टॉम क्रूज़ के मिशन: इम्पॉसिबल-डेड रेकनिंग जैसे दिग्गज दावेदारों के साथ सीधा लड़ाया जा रहा है। जो उनके फिल्मों में बेहतरीन काम को दिखाता है। Vulture’s 2023

फिल्म किस कैटेगरी में मिलेगा अवार्ड

एटली की ‘जवान‘ को बेस्ट व्हीकल स्टंट कैटेगरी में, जबकि सिद्धार्थ आनंद की ‘पठान‘ को बेस्ट एरियल स्टंट के लिए नाम सामने आया है। दोनों फिल्में, ‘पठान’ और ‘जवान’, ने भी बेस्ट फिल्म कैटेगरी में भी अपनी जगह बनाई है।

 

ये भी पढ़े: