India News(इंडिया न्यूज), Promo Of Chandu Champion: कार्तिक आर्यन की फिल्म “चंदू चैंपियन” रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म का प्रमोशन जोर-शोर से चल रहा है। इस बीच मूवी का नया प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें कार्तिक आर्यन चंदू चैंपियन बनने की ट्रेनिंग लेते हुए नजर आ रहे हैं,

लेकिन इस चक्कर में वह नमूना बन गए। चंदू चैंपियन में कार्तिक आर्यन एक सोल्डर की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म के लेटेस्ट प्रोमो में उन्हें ट्रेनिंग लेते हुए दिखाया गया है, जो बेहद मजेदार है।

‘फोन तोड़कर खिड़की से बाहर फेंकने की कगार पर हूं’, आखिर किस बात से इतना आग-बबूला हुए Bigg-B?-IndiaNews

सामने आया फिल्म का नया प्रोमो

चंदू चैंपियन पिछले काफी हफ्तों से चर्चा बटोर रही है। अब फिल्म की एडवांस बुकिंग के लिए टिकट खिड़की भी खोल दी गई है। दर्शक चंदू चैंपियन को बड़े पर्दे पर देखने के लिए एक्साइटेड हैं, जिसे बनाए रखने के लिए मेकर्स ने फिल्म की रिलीज से पहले नया प्रोमो जारी किया है। इसमें हम कार्तिक आर्यन को आर्मी जवान बनने के लिए जोर-शोर से तैयारी करते हुए दिख रहे हैं।

‘Sambhavna Seth’ के किलर मूव्स ने मचाया कोहराम, फैंस को बेहद पसंद आया एक्ट्रेस का न्यू सॉन्ग, गाना कर रहा ट्रेंड-IndiaNews

हीरो की जगह नमूने बने कार्तिक

चंदू चैंपियन के प्रोमो में देखा जा सकता है कि कार्तिक आर्यन और उनकी पूरी यूनिट को नमूना नाम दिया गया है। ट्रेनिंग के दौरान उन्हें परेड करने से लेकर दांत ब्रश करने तक, काफी कुछ सिखाया जा रहा है। चंदू चैंपियन के मेकर्स ने प्रोमो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “दुनिया ने उसे नमूना कहा… लेकिन उसने चैंपियन बनकर दिखाया !!”

चंदू चैंपियन का डायरेक्शन कबीर खान ने किया है। साजिद नाडियाडवाला ने इसे प्रोड्यूस किया है। फिल्म इस हफ्ते 14 जून को दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज की जाएगी। फिल्म मुरलीकांत पेटकर की बायोपिक है, जिन्होंने भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया था।